- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
पेरोल से फरार अंर्तराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार
इन्दौर.पेरोल से फरार अंर्तराज्यीय गांजा तस्कर रईस को देसी कटटे के साथ क्राइम ब्रांच ने गिरफतार किया. आरोपी पेरोल से फरार होने के बाद खजराना क्षेत्र में पहचान छुपा कर रह रहा था. उड़ीसा से गांजा लाकर छत्तीसगढ़ तथा मध्यप्रदेश में बेचते थे.
क्राईम ब्रांच की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर जूनी इंदौर में घूम रहा है. जिस पर तत्काल क्राईम ब्रांच एवं थाना जूनी इंदौर द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी रईस पिता नसीब शाह (40) निवासी मंडी रोड जिला देवास को जूनी इंदौर से घेरा-बंदी कर पकड़ा गया. जिसकी तलाशी लेने पर एक देशी कट्टा बरामद किया.। आरोपी रईस अवैध रूप से गांजा तस्करी के मामले में सेंट्रल जेल रायपुर में 10 साल की सजा के लिये निरूद्ध किया गया था, लेकिन वह पेरोल पर जेल से बाहर आने के बाद से फरार हो गया. सजा के दौरान, दो साल सजा काटने के बाद आरोपी रईस की पारिवारिक समस्याओं के चलते आरोपी की 13 दिन के लिये पेरोल मंजूर की गई थी, लेकिन पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद आरोपी की पैरोल समाप्त होने के बाद भी वो वापस जेल नहीं लौटा तथा पेरोल से ही फरार हो गया. आरोपी आरोपी रईस जेल से
फरार होने के बाद महाराष्ट्र के शिर्डी, शिंगनापुर व चांदा आदि जगहों तथा बाद मे मध्य प्रदेश में इंदौर, कन्नोद व देवास क्षेत्र में छुपकर फरारी काट रहा था. आरोपी रईस ने बताया कि वह थाना खजराना क्षेत्र में मकान बनाकर अपनी पहचान छुपाकर रह रहा था.
70 किलो गांजे के साथबॉर्डर में पकड़ा गया था
आरोपी रईस शाह एक अंर्तराज्यीय गाँजा तस्कर है. रईस को उसके अन्य 6 साथियों के साथ 70 किलो अवैध गांजे के साथ छत्तीसगढ़ व उड़ीसा राज्य के बॉर्डर से पकड़ा गया था. आरोपी रईस एवं उसके साथी अवैध गाँजा उड़ीसा से बड़ी मात्रा में लेकर छत्तीसगढ़ होते हुए मध्य प्रदेश में बेचने के लिए ला रहे थ.े जिस दौरान पुलिस को सूचना प्राप्त होने पर वो पकड़े गए. रईस व उसके अन्य 6 साथियों के विरुद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी थी. जिसमें आरोपी रईस को सरायपाली कोर्ट द्वारा 10 साल की सजा सुनाई गई थी. रईस पहले भी 32 किलो गांजे के साथ कन्नोद पुलिस द्वारा पकड़ा जा चुका था, जिसमे रईस को न्यायालय से 2 साल की सजा भी हुई थी, सजा काटने के बाद आरोपी रईस ने पुन: कन्नोद शहर के आस-पास अवैध गाँजा सप्लाई करना शुरू कर दिया. आरोपी बड़े स्तर पर अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर बन चुका था, लेकिन छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्यवाही में वह पकड़ा गया .