- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
फर्नीचर दुकान में भीषण आग
इंदौर. खंडवा रोड स्थित फर्नीचर दुकान में भीषण आग लग गई. आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
फायर ब्रिगेड के अनुसार आग खंडवा रोड सांई मंदिर के समीप आनंद फर्नीचर में लगी थी. लोगों ने सुबह सूचना दी थी कि यहां एक दुकान में आग लग गई है. टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि लड़की होने की वजह से आग विकराल रूप ले चुकी है. टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन हवा के कारण आग लगातार फैलती ही जा रही थी. बमुश्किल आग पर काबू पाया गया. लोगों के अनुसार सुबह यहां से गुजर रहे थे तो दुकान के भीतर से धुआं उठता देखा. कुछ देर बाद ऐसा लगा जैसे दुकान में आग जल रही हो. इस पर तत्काल इसकी सूचना आसपास के लोगों और लगी पुलिस को दी. मौके पर फायर टीम के साथ पहुंची पुलिस ने तत्काल दुकान में लगी आग को बुझाने की कोशिश की. करीब दो घंटे की मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने के कारण अभी तक पता नहीं लग पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आग की चपेट में आने से दुकान में रखे फर्नीचर पूरी तरह से खाक हो गए.