- AFTER CONQUERING THE BOX OFFICE, DINESH VIJAN’S CHHAAVA PRODUCED BY MADDOCK FILMS MARCHES TO NETFLIX ON APRIL 11
- New On-Screen Duos Set to Light Up Bollywood in 2025
- मेगास्टार चिरंजीवी की "विश्वम्भरा" का पहला गाना “राम राम” 12 अप्रैल को होगा लॉन्च
- ऋषभ रिखीराम शर्मा कौन हैं? मिलिए उस युवा उस्ताद से जो भारत की सबसे आत्मिक संगीत यात्रा - ‘ सितार फॉर मेंटल हेल्थ’ टूर - के पीछे की प्रेरणा हैं
- इंदौर के स्वाद प्रेमियों के लिए खुशखबरी – द पार्क इंदौर के एक्वा रेस्टोरेंट ने लॉन्च किया नया समर मेनू
फर्नीचर दुकान में भीषण आग

इंदौर. खंडवा रोड स्थित फर्नीचर दुकान में भीषण आग लग गई. आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
फायर ब्रिगेड के अनुसार आग खंडवा रोड सांई मंदिर के समीप आनंद फर्नीचर में लगी थी. लोगों ने सुबह सूचना दी थी कि यहां एक दुकान में आग लग गई है. टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि लड़की होने की वजह से आग विकराल रूप ले चुकी है. टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन हवा के कारण आग लगातार फैलती ही जा रही थी. बमुश्किल आग पर काबू पाया गया. लोगों के अनुसार सुबह यहां से गुजर रहे थे तो दुकान के भीतर से धुआं उठता देखा. कुछ देर बाद ऐसा लगा जैसे दुकान में आग जल रही हो. इस पर तत्काल इसकी सूचना आसपास के लोगों और लगी पुलिस को दी. मौके पर फायर टीम के साथ पहुंची पुलिस ने तत्काल दुकान में लगी आग को बुझाने की कोशिश की. करीब दो घंटे की मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने के कारण अभी तक पता नहीं लग पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आग की चपेट में आने से दुकान में रखे फर्नीचर पूरी तरह से खाक हो गए.