- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
बैरिकेड्स को लेकर हम्मालों और व्यापारियों में विवाद
कपड़ा मार्केट में अध्यक्ष से की हाथापाई
इंदौर. क्लॉथ मार्केट में मंगलवार दोपहर व्यापारियों और हम्मालों में बैरिकेड्स लगाने को लेकर कहासुनी हो गई. यह बात इतनी बढ़ गई कि बात हाथापाई तक जा पहुँची. इसके बाद नाराज व्यापारियों ने सराफा थाने का घेराव कर दिया. उल्लेखनीय है कि कपड़ा व्यापारी बाजार के हम्मालों की गुंडागर्दी से परेशान है.
क्लॉथ मार्केट में मंगलवार दोपहर महावीर चौक में पार्किंग के लिए बैरिकेड्स लगाए जा रहे थे. लेकिन महावीर चौक पर मार्केट में काम करने वाले हम्माल और लौडिंग ऑटो रिक्शा वालों का कब्जा है जो कि इसे हटाने के लिए तैयार नहीं है, जिसके चलते व्यापारी और हम्माल संघ के बीच पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था.
बेरकेड्स लगाने को लेकर कुछ हम्मालों ने इसका विरोध किया तो व्यापारियों और हम्मालों में बीच विवाद हो गया. दोनों पक्षों के बीच बहस के बाद हाथापाई हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस के सामने भी दोनों पक्ष विवाद कर रहे थे.
हंगामे के चलते क्लॉथ मार्केट के व्यापारियों ने धड़ाधड़ अपनी दुकानें बंद कर दी. इस विवाद से गुस्साए कपड़ा व्यापारियों ने सराफा थाने का घेराव किया और कपड़ा मार्केट को बंद कर दिया. मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.
सीएसपी हरीश मोटवानी ने बताया कि मंगलवार को हम्माल संघ के अध्यक्ष दिनेश शर्मा के कहने पर कुछ हम्मालों ने आकर कपड़ा एसोसिएशन के अध्यक्ष हंसराज जैन और दूसरे पदाधिकारियों के साथ दुकान में घुसकर मारपीट की.
गुंडागर्दी का लगाया आरोप
व्यापारियों का आरोप है कि दिनेश शर्मा और उससे साथी यहां आए दिन गुंडागर्दी करते है. व्यापारी पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए रैलिंग लगाना चाहते है। महावीर चौक पर हम्मालों ने कब्जा कर रखा है जबकि उनका काम केवल सामान को उठाकर दुकान और ट्रांसपोर्ट तक पहुचाना है लेकिन भाजपा नेता की शह की वजह से हम्माल संघ का अध्यक्ष सामान को फैला कर रखता है ताकि चौक पर उनका कब्जा बना रहे.
एसोसिएशन के अध्यक्ष हंसराज जैन ने बताया कि पुलिस जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करेगी. कपड़ा मार्केट बंद रहेगा। इधर पुलिस ने व्यापारियों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. इसके अलावा इंदौर नगर निगम ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए बाजार की कई ठेला गाडिय़ों को भी जब्त कर लिया है.