- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
भाजपा महिला मोर्चा ने बांटे टंकी और चूल्हे
इंदौर. आज सभी विधानसभाओं में महिला मोर्चा के द्वारा उज्जवला दिवस मनाया गया. सभी विधानसभाओ में जरूरतमंद महिलाओं, हितग्राहियों को नि:शुल्क टंकी और गैस चूल्हा वितरित किया गया.
भाजपा महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष श्रीमती पदमा भोजे, महामंत्री श्रीमती श्रद्धा दुबे, श्रीमती ज्योति पंडित व मीडिया प्रभारी सुश्री शालिनी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विधासभा क्षेत्र कं्र-1 में विधायक सुदर्शन गुप्ता, पार्षद दीपक जैन(टीनू), श्रीमती शोभा गर्ग ने महिला कार्यकर्ताओं के साथ हितग्राही सम्मेलन में बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित किए.
विधानसभा 2 में विधायक रमेश मेंदोला, श्रीमती श्रद्धा दुबे, गणेश गोयल सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए. क्षेत्र कं्र 3 में श्री जयंत भिसे, श्रीमती पद्म भोजे, श्रीमती संगीता सातालकर, अंकुर गैस एजेंसी के मालिक अभय पीपाडा, श्रीमती हंसा पीपाडा, सुश्री शालिनी शर्मा ने उपस्थित हितग्राही महिलाओं को निशुल्क कनेक्शन बांटे और साथ ही नए फार्म भी भरवाए गए. विधानसभा 4 में महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, श्रीमती पदमा भोजे, श्रीमती ज्योति तोमर, श्रीमती कंचन गिदवानी, मंडल अध्यक्ष महेश कुकरेजा, ने सभी जरूरतमंद महिलाओं को आज उज्जवला दिवस के अवसर पर निशुल्क गैस कनेक्शन बांटे. विधानसभा 5 के मयूर नगर, और मूसाखेड़ी में विधायक महेंद्र हार्डिया, सुनील वर्मा, दिनेश सोनगरा, नंदकिशोर पहाडिय़ा, जितेंद्र चैधरी, मंजू गोयल और बड़ी संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी हितग्राहियों को निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए. साथ ही शेष रहे जरूरतमंदों के नये फार्म भरवाये गये.