- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
मोबाइल टॉवर पर चढ़ा युवक
झोपड़ी तोडऩे की कार्रवाई से था नाराज
इंदौेर. भूरी टेकरी क्षेत्र में गुरुवार को झोपड़ी तोडऩे की कार्रवाई से नाराज युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया. घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वह से निगमकर्मियों द्वारा की जा रही कार्रवाई का विरोध करने लगा, बमुश्किल उसे नीचे उतारा जा सका.
उल्लेखनीय है कि नगर निगम भूरी टेकरी क्षेत्र में 120 झोपडिय़ों को हटाने की कार्रवाई कर रही है. निगम ने बुधवार को यहां झोपडिय़ों को हटाने की कार्रवाई शुरू की थी, जिसका विरोध क्षेत्रवासी कर रहे थे. बाद में निगम के समझाने पर वे माने थे. गुरुवार को भी बचे हुए झोपड़ों को हटाने के लिए निगम टीम पहुंची थी. निगम ने जैसे ही कार्रवाई शुरू की, यहां रहने वाला संतोष चौहान दौड़कर टॉवर पर चढ़ गया. टॉवर पर चढऩे जानकारी देने पर ननि के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उसे नीचे उतरने का कहने लगे. निगमकर्मियों के बार-बार आग्रह पर ही वह नीचे उतरने को तैयार नहीं था. इस पर पुलिस को सूचित किया गया. युवक इस दौरान निगम से कार्रवाई को रोकने का कहता रहा. काफी समझाइश के बाद उसे नीचे उतारा गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को संतोष को सौंप दिया गया. संतोष ने कहा कि निगम उनके घरों को तोड़ रही है, जो सही नहीं है. इसलिए विरोध स्वरूप टॉवर पर चढ़ गया था. यहां यह उल्लेखनीय है कि नगर निगय यहां बसी अवैध झोपडिय़ों को हटाकर पीएम आवास योजना के तहत फ्लैट बना रहा है, जो इन्हें दिए जाएंगे.