- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
रेप के विरोध में विद्यार्थियों ने निकाला प्रोटेस्ट मार्च
इंदौर. आईपीएस एकेडमी के आर्किटेक्ट एवं मैनेजमेन्ट छात्र – छात्राओं द्वारा आय.पी.एस डिपार्टमेन्ट के तत्वाधान में हाल ही में देष में रेप की घटनाओं के विरोध में प्रोटेस्ट मार्च का आयोजन किया.
मार्च में लगभग 250 छात्र-छात्राओं के साथ ही बडी संख्या में टीचर्स भी मौजूद थे. प्रोटेस्ट मार्च के बाद छात्रों ने एबी रोड पर एक मानव श्रृंखला भी बनाई. रैली खत्म होने के बाद सभी छात्र-छात्राओं ने अपने केम्पस में अपने अध्यापकों के साथ अपने विचार व्यक्त किए. इस अवसर पर आर्किटेक्ट संस्था डायरेक्टर श्रीमती मनीता सक्सेना ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सब इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए जागरुक करें. इस अवसर पर आर्किटेक्ट छात्र संयोजक ऋषभ एवं अब्दुल ने छात्र-छात्राओं को सवेंदनशील बनने के लिए शपथ दिलाई. इस अवसर पर मैनेजमेंट मेम्बर शान चौधरी एवं जे.एस. राणा मौजूद थे. आभार फैक्लटी कॉडीनेटर प्रो. अलका सक्सेना ने माना.