वर्चुअल लेब मीलों दूर बैठे स्टूडेंट का बढ़ा रही नॉलेज

इंदौर. मानव संसाधन विकास मंत्रालय एंव आईआईटी देल्ही द्वारा वर्च्युअल लेब पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन चमेली देवी इंस्टीट्युट में किया गया.
इस सेमीनार में आए एक्सपर्ट ने बताया कि वर्च्ुअल लेब मीलों दूर बैठे छात्रों को आईआईटी की अत्याधुनिक लेब से जोड़कर उनका नॉलेज बढ़ा रही है. चमेली देवी ग्रुप के डायरेक्टर डॉ जॉय बैनर्जी ने बताया कि आईआईटी देल्ही के आशीष रंजन व प्रतीक शर्मा ने इस मौके पर फेकल्टीज को संबोधित करते हुए कहा कि वर्च्युअल लेब का कांसेप्ट हर छात्र को आईआईटी के स्तर की शिक्षा देने के मकसद से शुरु किया गया है,
इसमें छात्र अपने उत्सुकता को लेकर भी प्रयोग कर सकते है। छात्र वेब साईट पर बैठकर दुर से ही प्रयोग कर सकते है. इस सेमीनार में पचास से ज्यादा फेकल्टी मेंबर्स ने भाग लिया.

Leave a Comment