- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
वीर बगीची में सजा बद्रीविशाल का फूल बंगला
विभिन्न किस्मों के फूलों के रस से हुआ अभिषेक
इन्दौर. वीर अलीजा सरकार के तत्वावधान में पंचकुईया रोड़ स्थित वीर बगीची में बद्रीविशाल धाम मंदिर का अष्ठम वार्षिकोत्सव हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. एक दिवसीय उत्सव में वीर बगीची मंदिर को आकर्षक फूलों से मंदिर को श्रंृगारित भी किया गया. बद्रीविशाल की प्रतिमा का विभिन्न किस्मों के फूलों के रस एवं पंचामृत से वैदिक मंत्रोउच्चार के बीच अभिषेक किया गया.
वीर अलीजा सरकार हनुमान मंदिर के श्रीश्री 1008 ब्रह्मलीन श्री बाल ब्रह्मचारी प्रभुवानन्दजी सद्गुरू महाराज के शिष्य बाल ब्रह्मचारी पवनान्दजी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचुकईयां स्थित वीर बगीची में सोमवार को इस उत्सव की शुरूआत प्रात: 7 बजे महाआरती से की गई. उत्सव के लिए बद्रीविशाल धाम को आकर्षक फूलों से श्रृंगारित कर वीर बगीची को आकर्षक फूलों से सजाया गया. शाम 4 बजे गादीपति ब्रह्मचारी श्री श्री पवानंद महाराज के सान्निध्य में श्री बद्रीविशाल भगवान एवं वीर अलीजा सरकार का विभिन्न किस्मों के फलों के रस, दुध एवं पंचामृत से अभिषेक भी किया गया. शाम 6.30 बजे कांकड़ आरती भी भक्तों द्वारा की गई जिसमें महिलाओं ने 101 दीपों से महाआरती भी की. महाआरती के पश्चात सभी भक्तों को प्रसादी का वितरण किया गया. वीर बगीची में उत्तराखंड की तर्ज पर बनाए गए बद्रीविशाल धाम मंदिर का श्रृंगार देखने मालवा-निमाड़ सहित अनेक भक्त पहुंचे थे। वहीं महोत्सव के तहत वीर अलीजा सरकार का आकर्षक श्रृंगार किया गया था जो यहां आने वाले भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र था.