सीएस ओलिंपियाड में दूसरा स्थाने लाने पर दिव्या सम्मानित

इंदौर. भारतीय कंपनी सचिव संस्थान एवं साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित सीएस ओलिंपियाड में इंदौर शहर के श्री क्लॉथ मार्किट वैष्णव बाल मंदिर कन्या स्कूल की 11 वीं की छात्र दिव्या शारदा ने जोनल में दूसरा स्थान प्राप्त किया. स्कूल में आयोजित एक करियर मार्गदर्शन सेमिनार में आईसीएसआई के इंदौर चैप्टर के चेयरमैन सीएस अनुराग गंगराड़े ने दिव्या शारदा को मध्यप्रदेश जोन में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित करते हुए कहा कि संस्थान एवं साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित दूसरे सीएस ओलिंपियाड में 1300 से अधिक स्कूलों में 32000 छात्र छात्राओं ने भाग लिया था. सीएस गंगराड़े ने बताया की संस्थान उज्जवल भविष्य के लिए कई योजनाओ पर कार्य कर रहा है. उन्होंने छात्राओं को सीएस कोर्स के बारे में भी जानकारी दी. कार्यक्रम में वैष्णव ट्रस्ट के सदस्य, स्कूल की प्राचार्य श्रीमती सुषमा बडज़ात्या भी उपस्थित थी।

Leave a Comment