भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के फाउंडेशन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए अंतिम तिथि 31 मार्च

आईसीएसआई के क्षेत्रीय परिषद् के अध्यक्ष सीएस आशीष करोडिया ने बताया की सीएस कोर्स के प्रथम चरण सीएस फाउंडेशन के दिसंबर परीक्षाओ में शामिल होने के लिए पंजीयन की अंतिम तारीख 31 मार्च हे। छात्र सीएस के फाउंडेशन कोर्स में 12 वी के एडमिट कार्ड या रिजल्ट के बेसिस पर एडमिशन ले सकता हे। 

जो छात्र आरक्षित (SC/ST), शहीद के परिवार , या दिव्यांग श्रेणी में आते हे उनके लिए सीएस कोर्स की फीस में 50 प्रतिशत की छूट हे। आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए और रैंक होल्डर्स के लिए भी संस्थान के ICSI छात्र शिक्षा कोष ट्रस्ट के माध्यम से वित्तीय सहायता दी जाती हे।


इंदौर चैप्टर की चेयरपर्सन सीएस रूचि जोशी ने बताया की संस्थान ने जून 2019 की सीएस परीक्षाओ के लिए समय सारिणी की घोषणा कर दी हे।  सीएस की परीक्षाएं हर बार की तरह इस बार भी 1 जून से लेकर 10 जून तक सुबह 9 से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी ।  सीएस फाउंडेशन की परीक्षा चार परियो में 8 और 9 जून को रहेगी। 

जून परीक्षाओ के लिए परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरना शुरू हो चुके एवं इसकी अंतिम तिथि 25 मार्च हे।  लेट फीस के साथ परीक्षा आवेदन 9 अप्रैल तक सबमिट किये जा सकते हे। 

Leave a Comment