पश्चिमी क्षेत्र में हुई मलेशियन तकनीक द्वारा विकसित प्री स्कूल यूसी किंडीज की शुरुआत

इंदौर। पालकों के बहुत आग्रह करने पर मैडम मीता बाफना जी द्वारा ट्रेजर फैंटेसी टाउनशिप में यूसी किंडीज के नई ब्रांच की शुरुआत की गई। नई ब्रांच में भी पुरानी ब्रांच की तर्ज पर प्री नर्सरी से केजी-2 की क्लास का संचालन किया जाएगा।

मीता बाफना को 17 साल से अधिक का टीचिंग का अनुभव है। वह बच्चों की साइकोलॉजी को समझती हैं और जिससे बच्चों के ओवरऑल डेवलपमेंट में विशेष मदद मिलती। नई ब्रांच में बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ गेेम्स और दूसरी एक्टिविटी का विशेष ध्यान रखा गया है।
यूसी किंडीज स्कूल में स्टूडेंट्स को एक्टिविटी के जरिए हैंडवॉश, बाथिंग, हैंड आई कोऑर्डिनेशन, जंपिंग, टेबल मैनर्स आदि के बारे में सिखाया जाता है। यूसी किंडीज की गोपुर शाखा की क्षमता पूर्ण होने के कारण उन्हें दूसरे स्कूल के संचालन का फैसला करना पड़ा।

UC किंडिस गोपुर सै बहुत सै होनहार विद्यार्थी निकले है जिन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाए है यहां के विद्यार्थियों का बहुत ही जाने माने स्कूल मैं एडमिशन के दौरान लिया जाने वाले इंटरव्यू क्लियर करे है और अपने प्री स्कूल का नाम रोशन किया है मीता बाफना जी का भी यही प्रयास होता है कि बच्चों का संपूर्ण विकास हो और वो अपने उज्वल भविष्य की और अग्रसर हो मीता जी का मानना है की जिन इमारतों की नीव मजबूत होती है वही इमारत गगन चूमी होती है और सदियों तक सराही जाती है यही सब उदेशो को ले कर मीता जी बच्चो का भविष्य निर्माण कर रही है और बच्चो को प्रकृति प्रेमी एवम वन्य जीव संरक्षण का पाठ भी साथ देती है

जिस प्रकार इंदौर मध्यप्रदेश का नाम रोशन कर रहा है और जिस रफ्तार से बढ़ रहा है। ये cat रोड पर स्थित टाउन शिप मैं स्तिथ है वो पहले क्षेत्र ग्रामीण इलाकों की तरह था उस स्थानों पर प्ले ग्रुप के अच्छे एवं सर्व सुवधिया युक्त kintergarden स्कूल एवं बेबी सिटिंग किसी भी स्कूल मैं नहीं है। इस तरह देखा जाए तो ये उस स्थान की पूरी आवरशक्त को परिपूर्ण कर दिया है। इसे वहा के पालकों मैं खुशी की लहर है उस स्थानों मैं बाहर सै आए लोगो की बहुतायत है जिसमे माता पिता दोनो ही कार्यरत होते है इस तरह मीता बाफना ने uc कैंडिस डाल के ये कमी भी पूरी कर दी है।

Leave a Comment