- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
नटराज बने इंदौर रैली के विजेता
एमआरएफ टू व्हील रेस में हुआ रोमांचकारी प्रदर्शन
इंदौर। देश के ख्यात राइडरों ने अपने रोमांचकारी प्रदर्शन से इंदौरी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सुबह 7 बजे यह राइडर एबी रोड से राऊ बायपास स्थित चिनार हिल्स पर पहुंचे और 17 किमी के ऊबढ़-खाबड़ ट्रेक पर अपनी दमदार राइडिंग से इस रोमांचकारी खेल में अमिट छाप छोड़ी।
इंदौर नेशनल रैली क्लब व ए डब्ल्यू इंवेट नासिक के संयुक्त आयोजित एमआरएफ मोग्रीप एफएमएससीआई टू व्हील नेशनल रैली में एक-एक मिनट के अंतराल से यह राइडर लक्ष्य की ओर से पहुंच रहे थे। सामने अनेक बाधाएं व कठिन रास्ते थे, लेकिन बुलंद हौसलों के साथ यह लक्ष्य की ओर पहुंच रहे थे। महिला राइडर भी किसी से कम नहीं थी और महिलाओं का प्रदर्शन भी देखते ही बनता था। पुरुष वर्ग की मुख्य रेस में कृष्मागिरी के आर. नटराज सबसे कम समय में लक्ष्य की ओर पहुंचे और प्रथम स्थान अर्जित किया। द्वितीय स्थान पर नागपुर के जतीन जैन तथा तृतीय पर चिकमंगलूर के जीवन रहे। महिला वर्ग में बेंगलुरु की अंतरराष्ट्रीय राइडर ऐश्वर्या पीसे ने अपनी ख्याती के अनुरूप उम्दा प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान अर्जित किया। बड़ौदा की गुरमैल कौर को दूसरा, पलाक्कड की फजैला को तीसरा स्थान तथा बड़ौदा की ही रिचा पटेल को चौथा स्थान मिला। इन महिलाओं ने भी पुरुषों के समान ट्रेक पर दमदार प्रदर्शन किया। स्थानीय राइडरों में इंदौर के नरेंद्र सिंह पंवार विजेता घोषित किए गए। द्वितीय स्थान पर भोपाल के मुजफ्फर अली रहे। जबकि तृतीय स्थान से इंदौर के शादाब करीम को संतोष करीम को संतोष करना पड़ा।
अन्य वर्गों में कोयंबटूर के विग्नेश, होसूर के इमरान पाशा, होसूर के ही राजेंद्र, इंदौर के विनित शर्मा, पूणे के पिंकेश ठक्कर को पहला स्थान मिला। स्पर्धा के पुरस्कार एकलव्य सिंह गौड़, तरुण बारोठ, सोनू राठौर ने वितरीत किए। इस अवसर पर रैली का सफल संचालन करने के लिए गॉड स्पीड के श्याम कोठारी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। संचालन यशराज राठौर ने किया। स्पर्धा में सफल राइडरों को आकर्षक ट्रॉफियों के साथ निश्चित अनुपात में 2 लाख रुपए की इनामी राशी भी टीवीएस अपाचे व इंडियन आयल की ओर से प्रदान की गई। यह इस रैली का दूसरा चरण था। शेष चार चरण अन्य शहरों में आयोजित किए जाएंगे।