- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
प्रदर्शनी में दिखे कला के कई रंग
इंदौर,. दो दिनी कला प्रदर्शनी कला के रंग का आयोजन क्रिएट स्टोरीज द्वारा जा रहा है पहले दिन इसका उद्घाटन समाजसेविका पद्मश्री जनक पलटा , कलाकार शुभा वैद्य, फिटनेस फ्रीक आरती महेश्वरी और एनजीओ के बच्चों द्वारा किया गया.
आयोजक दीपक शर्मा ने बताया कि इसमें 29 कलाकारों ने हिस्सा लिया जिन्होंने पेंटिंग्स, फोटोग्राफी, स्केच, डिजिटल आर्ट, मयूरल पेंटिंग, आर्ट वर्क का प्रदर्शन किया है जो कि 8 साल से 62 साल तक के कलाकारों की है. इस आयोजन का मकसद उन सभी को प्लेटफार्म देना है जो की कला के छेत्र में रूचि रखते है या सीखना चाहते है क्योंकि कलाकार के अंदर कला अपने आप होती है, जिसे हम जज नहीं कर सकते. सीनियर आर्टिस्ट शुभा वैद्य ने बताया कि अलग अलग कला के रंगों को देखने को मिला एवं यहाँ सभी आर्टिस्ट सीखना चाहते है और समझ कर आगे बढऩा चाहते है. सैकड़ों लोगों ने कला के रंग में कलाकारों के रंगों को देखा एवं स्कूल्स के फाइन आर्ट्स के बच्चो ने यहाँ विजिट किया कलाओं को देखा और समझा.
इनकी पेंटिंग हुई प्रदर्शित
प्रदर्शनी में आर्टिस्ट्स कृतिका साहू ने पेपर क्विलिंग, अदिति भंडारी, सचिन मतकर, सुयश विज, नेहा वाधवानी ने फोटोग्राफी, डॉ. संजय महेश्वरी ने म्यूरल पेंटिंग, अनिमेष सिंघई, मानस गुप्ता, तुहिना कौल, स्वप्निल जैन, निधि अग्रवाल, राधा सत्यनायक, श्रद्धा भिड़े, दिशा मिधा, खुशी महेश्वरी, जेराज जैन, अंकिता श्रीवास्तव, डॉ. अनु उकंडे, नाजनीन बैग, सूर्यभान मेरावी, महिमा शहाने, सुयश सत्रवाला, निक्की मुछाल, आकृति दुबे, अर्चना निमोणकर, पूरब सचदेव, गौरी वशिष्ठ, उमेश मेरावी, राजेश्वर सेठ ने पेंटिंग्स एवं डी.पी. श्रीवास्तव,, पेपर द्वारा बने गयी राखियाँ और फ्रेंडशिप बंद एन.जी.ओ के बच्चों, आर्ट वर्क प्रदर्शित किए है.