युवक-युवतियों ने बताई जीवन साथी के प्रति जिज्ञासा

इन्दौर. शहर में पहली बार मेनारिया-पालीवाल ब्राह्मण समाज की तीनों श्रेणियों ने एक जुट होकर दो दिवसीय परिचय सम्मेलन की शुरूआत के पूर्व शनिवार को सुबह राजमोहल्ला स्थित वैष्णव स्टेडियम से शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा समाज की 24, 44 और 52 श्रेणी के समाज बंधु और पदाधिकारियों द्वारा निकाली गई.
इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में समाज बंधु शामिल हुए. वहीं परिचय सम्मेलन में प्रत्याशियों ने जीवनसाथी के प्रति जिज्ञासा भी बताई.
श्री मेनारिया-पालीवाल ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं परिचय सम्मेलन संयोजक जसराज जी मेहता, श्याम दवे और मुकेश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में पहली बार श्री मेनारिया-पालीवाल ब्राह्मण समाज द्वारा 24, 44 एवं 52 श्रेणी के समाज बंधुओं के लिए यह अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस परिचय सम्मेलन की शुरूआत तीनों ही श्रेणी के पदाधिकारियों और समाज बंधुओं द्वारा शनिवार को सुबह राजमोहल्ला चौराहा स्थित वैष्णव स्टेडियम से भव्य शोभायात्रा के साथ की गई. शोभायात्रा में तीनों ही श्रेणी के पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए. शोभायात्रा में बैंड-बाजे, घोड़े-बग्घियां, ढ़ोल-ताशों के साथ-साथ महिलाएं लाल रंग की वेशभूषा में नजर आई तो वहीं पुरूष श्वेत वस्त्र पहनकर यात्रा में शामिल हुए. समाज बंधु और युवा वर्ग बैंड-बाजों की स्वरलहरियों पर नाचते-झूमते शोभायात्रा में चल रहे थे तो वहीं महिलाएं भी भजनों पर अपनी प्रस्तुति देते हुए चल रही थी. वैष्णव स्टेडियम राजमोहल्ला से प्रारंभ हुई शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए धार रोड़ स्थित श्रीरामकृष्ण बाग पहुंची, जहां इस शोभायात्रा का समापन हुआ.
दहेज न लेने की बात भी कही
शोभायात्रा समापन के पश्चात श्री मेनारिया-पालीवाल ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित दो दिवसीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन की शुरूआत की गर्ई. श्री मेनारिया-पालीवाल ब्राह्मण समाज की 23, 44 एवं 52 श्रेणी के तीनों ही युवक-युवतियों के प्रत्याशियों ने इस मंच से अपने जीवन साथी के प्रति अपनी जिज्ञासाऐं बताई। वहीं तीनों ही श्रेणी के युवकों ने दहेज नहीं लेने की बात भी इस मंच के माध्यम से कही.  परिचय सम्मेलन के दौरान तीनों ही श्रेणी के पदाधिकारियों द्वारा एवं मुख्य अतिथियों द्वारा बहुरंगी स्मारिका का विमोचन भी किया गया। ं स्वागत भाषण जसराज जी मेहता, श्याम दवे एवं मुकेश जोशी ने दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुदर्शन गुप्ता, संजय शुक्ला, मनोज मिश्रा, संतोष राजगुरू, ओम व्यास, दीपक जैन, कानाखेड़ा विशेष रूप से मौजूद थे। संचालन लोकेश मेहता एवं कपिल मेहता ने किया एवं आभार प्रकाश जोशी ने माना।

Leave a Comment