कपडों पर ब्लाक से उकेरी परंपरागत डिजायने 

इंदौर. मृगनयनी एम्पोरियम पालिका प्लाजा एमटीएच कम्पाउण्ड पर 10 दिवसीय कॉटन कलेक्शन प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रदर्शनी में भेरुगढ़ के कलाकार  ने बटिक प्रिंट की परंपरागत छपाई का प्रदर्शन किया है.
उपरोक्त जानकारी देते हुए श्रीमती शिल्पा अग्रवाल ने बताया कि एमटीएच कपांउंड स्थित मृगनयनी परिसर में आयोजित इस प्रदर्शनी में भेरुगढ के शिल्पकार मो. अशरफ और मो. शरीफ ने ड्रेस मटेरियल, साडी, सूट, बेडशीट आदि पर परंपरागत डिजायने तैयार की  है. पिछले 30 सालों से छपाई का काम कर रहे इन बुनकरों ने अलग-अलग डिजायनों में बनके ब्लाक को रंगों मे डुबोकर ये कॉटन का संग्रह तैयार किया है. छपाई के पहले कॉटन को अलग अलग प्रक्रिया से नरम बनाया गया है. बुनकरों ने फूल, पानी, पत्ती, तिकोना आदि कई परंपरागत डिजायनों के साथ आधुनिक डिजायनों को बड़ी खूबसूरती के साथ उकेरा है. यह प्रदर्शनी 12 मई तक चलेगी । कलाप्रेमी प्रदर्शनी देखने के लिए दोपहर 11 बजे से सांय 7 बजे तक आमंत्रित है.

Leave a Comment