- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
दिल ही तो है’ से ओंकार कपूर करेंगे टीवी पर डेब्यू!
मासूम से लेकर प्यार का पंचनामा जैसी कई फिल्मों में अपनी अदाकारी के जलवे दिखा चुके बॉलीवुड स्टार ओंकार कपूर सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के एकता कपूर के बैनर तले बने शो ‘दिल ही तो है- अ लव सागा’ से टीवी पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। शो में उन्हें रित्विक नून के प्रमुख किरदार देखा जा सकेगा।
टीवी के उभरते कलाकार और दिल की धड़कन, ओंकार कपूर ने मासूम के साथ अपना करियर शुरू किया था। एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उन्हें उनके काम के लिए बहुत सराहना भी मिली थी। वे उस समय के सबसे पसंदीदा और चहेते चाइल्ड आर्टिस्ट बन गए थे।
बाद में उन्होंने भारतीय फिल्म उद्योग के कुछ बड़े नामों के साथ भी काम किया। ओंकार कहते हैं, “सोनी और एकता मैम के जरिये टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा बनने का मौका मिलने से मैं खुद को भाग्यशाली समझ रहा हूँ और यह मुझे दर्शकों तक अच्छा काम पहुंचाने के लिए प्रेरणादायी होगा।”
दिल ही तो है में डेब्यू के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “हाँ, मैं एकता कपूर के शो दिल ही तो है के साथ टीवी पर डेब्यू कर रहा हूँ, जो अब तक की सबसे बड़ी प्रेम कहानी होगी। मैं इसमें रित्विक नून के तौर पर प्रमुख भूमिका निभा रहा हूं। वह एक महत्वाकांक्षी व्यक्ति है और जो चाहता है हासिल करता है। दूसरी ओर वह बहुत ही चार्मिंग है, जिस पर लड़कियां मरती हैं। लेकिन उनके लिए वह एक दुःस्वप्न जैसा ही है। ‘छोटा बच्चा जान के’ से ऑन स्क्रीन रोमांस तक का मेरा सफर जोरदार रहा है और मैं चाहता हूं कि टीवी स्क्रीन पर अपनी पहचान बन सकूं। इसके पास दर्शकों तक पहुंचने की असीम ताकत है। मैं आगे चलकर दर्शकों को बेहतर अभिनय की दावत देना चाहता हूं।”