पक्षियों के लिये दाना-पानी रखने की पहल

इंदौर. डाक महिला संगठन इंदौर द्वारा श्रीमती प्रीती अग्रवाल, निदेशक डाक सेवायें इन्दौर परिक्षेत्र की प्रेरणा से आज इन्दौर जीपीओ परिसर में बेजुबान पक्षियों के लिए दाना-पानी के इंतजाम हेतु मिट्टी के पात्र एवं दाना आमजन को वितरित किये गये.
भीषण गर्मी एवं जल स्त्रोतो की कमी के चलते आज बेजुबान पशु पक्षियों के समक्ष दाना पानी की समस्या आ गई है. पशु-पक्षियों की इसी समस्या को ध्यान में रखकर डाक महिला संगठन इंदौर द्वारा इंदौर जीपीओ केम्पस में समस्त स्टॉफ और डाकघर में आने वाले आमजनों को गर्मी के मौसम में पक्षियों को दाना-पानी उपलब्ध कराने के उद्देष्य से मिट्टी के पात्र एवं दाने वितरित किये गये एवं सभी से अनुरोध किया गया कि, वे अपने घर पर इस पात्र में पक्षियों के लिये दाना-पानी रखे एवं अपने आस-पास के लोगो को भी इस कार्य हेतु प्रोत्साहित करें. डाक महिला संगठन इंदौर का यह प्रयास सराहनीय है क्योंकि डाक विभाग के स्टॉफ व आमजन में यह संदेश देना बहुत महत्वपूर्ण है कि, जीवों का संरक्षण के लिये हम सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिये. डाक महिला संगठन इंदौर समाज सेवा के साथ-साथ पर्यावरण की संरक्षा के लिए भी हमेशा कार्य करता आया है. इसके पूर्व भी संगठन की सदस्यों ने वृक्षारोपण करके आमजन को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया था व संगठन की सदस्यों को तुलसी के पौधे भी वितरित किये गये थे. आज के इस कार्यक्रम का उद्देश्य लागों को पर्यावरण व जीव संरक्षण के प्रति जागरूक करना था.

Leave a Comment