प्लास्टिक एवं रबर उद्योग से जुड़ा दल चायना प्लस में करेगा शिरकत

Related Post

इंदौर. एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के बेनर तले नवीन तकनीकी संभावनाओं की तलाश में इंदौर के प्लास्टिक एवं रबर उद्योग से जुडा एक दल
चायनाप्लस 2018 24-27 अप्रैल में शिरकत करेगा.
एसोसिएषन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के अध्यक्ष आलोक दवे और सचिव योगेश मेहता ने में बताया कि भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय की अन्तराश्ट्रीय सहायता योजनान्तर्गत (इंटरनेशनल कोऑपरेशन स्कीम) एसोसिएशन के 20 सदस्य उद्योगों का प्लास्टिक एवं रबर से जुडा एक दल चायना देश के षंधाई षहर में 24 से 27 अप्रेल तक आयोजित होने वाले चायनाप्लस 2018 ”दी 32दक इंटरनेशन एग्झीबिळन फॉर प्लास्टिक एंड रबर इंडस्ट्रीजÓÓ में नवीन तकनीकी संभावनाओं को तलाशने एवं अपने उद्योगों के तकनीकी विकास, उन्नयन एवं नये अनुसंधान को मद्देनजर रखते हुए 23 अप्रेेल 2018 को इंदौर से चायना के लिए रवाना होगा. आज चायना दल के सदस्यों की एसोसिएशन कार्यालय में एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सभी सदस्यों को टूर एजेंसी धूमो ऑरबिट कार्पोरेट एंड लेजर (इं) प्रा. लि. द्वारा आवश्यक दस्तावेज प्रदान किये गये. इस दल के सदस्यों मे मुख्यत: एसोसिएशन के सचिव योगेश मेहता, सहसचिव तरूण व्यास, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती रीना जैन एवं मनीष चौधरी के अलावा सर्वश्री पंकज नाहर, दिलीप माहेश्वरी, नरेन्द्र कुलकर्णी, निशित जैन, दिपक माहेश्वरी, मुकेश माहेश्वरी, आशीश अग्रवाल, प्रदिप कुमार जैन, रविन्द्र बापना, गोपीकिशन अग्रवाल, नरेन्द्र अग्र्रवाल, राजेश मेहता, विजय जोशी, मुनेश कुमार राठौर, संजय अग्रवाल, मल्हारी काले प्रमुख है.

Leave a Comment