- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
शनि यज्ञ के पहले निकली शोभायात्रा
इंदौर. शहर में पहली बार 4 से 6 मई तक होने के जा रहे ऐतिहासिक 108 कुंडीय श्री शनि महायज्ञ के पहले गाजे बाजे के साथ रविवार की शाम भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें तेरह अखाड़ों के प्रमुख शामिल हुए, सिंहस्थ की पेशवाई के समान निकली यात्रा में अखाड़ा प्रमुखों के अलावा विशाल कामधेनु कलश, यज्ञशाला का ध्वज, 51 ढोलक व चार भजन मंडलियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। पूरा अन्नपूर्णा रोड शनिमय लग रहा था.
महायज्ञ समिति के गिरीश चाह्वाण, आशीष साहू ने बताया कि महामंडलेश्वर संत दादू महाराज के सान्निध्य में रविवार की शाम शनिजी का पूजन, कामधेनु कलश पूजन, यज्ञ शाला के लिए बनाए विशेष ध्वज का पूजन अखाड़ा प्रमुखों की मौजूदगी में गजासीन शनि मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। इसके बाद गाजे बाजे के साथ यात्रा का प्रारंभ हुआ. इसमें तेरह अखाÞडा प्रमुख सजीधजी बग्घी में विराजित थे. उषा नगर स्थिथ मंदिर परिसर से प्रारंभ हुई यात्रा में प्रमुख रूप से पंचरामनंदीय निर्वाणी अखाड़े के श्री महंत दिग्विजय दासजी, महामंडलेश्वर सिद्दबाबा नरसिंहदासजी अयोध्यावाले मौजूद थे। इसके अलावा 51 ढोल, 5 अखाड़े, बालिका शस्त्र दल, भगोरिया नृत्य की आदिवासी मंडली, अश्वरोही दल, शनिदेव की मनोहारी झांकी, फूल उड़ाने वाली तोपे, कामधेनु कलश, शनिदेव व भोले के स्वागधारी युवा, केसरिया पताका मंडली, छत्र वाली 22 टीमें आदि शनिजी की शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनती प्रतीत हो रही थी. यात्रा करीब दो घंटे में दरगाह चौराहा, दशहरा मैदान, अन्नपूर्णा मंदिर, चाणक्यपुरी, वैशाली चौराहे होते हुए नटराज नगर मैदान यज्ञ स्थल पहुंचकर समाप्त हुई. दस मंचों से यात्रा का स्वागत हुआ. संतों व अतिथियों का स्वागत हिमांशु चमौली, प्रकाश पटेल, आशीष साहू, देवकीनंदन तिवारी, मनीष होलकर, भवानी कुशवाह आदि ने किया. श्री शनि सेवा समिति की ओर से अखाड़ा प्रमुखों व संतों का सम्मान भी किया गया. संचालन आशीष गुप्ता ने किया.