- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
शुभसंकल्प लघुकथा संग्रह का विमोचन
इंदौर. शुभसंकल्प का सामूहिक मिलन समारोह आयोजित किया गया. इसमें शुभसंकल्प लघुकथा संग्रह का विमोचन भी किया गया. इसमें इंदौर के साथ-साथ बाहर की लेखिकाओं की लघुकथा है जिन्होंने महिला दिवस पर संग्रहित लघुकथा का वाचन किया था.
कार्यक्रम के विशेष अतिति लायंस इंदौर की पास्ट अध्यक्ष प्रभा जैन, सहित्यकार डॉ. अर्पण जैन, के.के.सी. संगीत के डायरेक्टर दीपक पाठक, अखिल भारतीय कायस्थ समाज के रत्नेश श्रीवास्तव, कायस्थ उज्जैन समाज के अध्यक्ष चन्द्रमोहन श्रीवास्तव के आतिथ्य में दीपक प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का श्रीगणेश हुआ. इस अवसर पर अलका जैन, चारुमित्रा नागर, मीना गौड़, अंजू निगम ने भी अपनी प्रस्तुति दी. डॉ. अर्पण जैन ने हिन्दी भाषा के प्रचार प्रसार को लेकर प्रभावशाली विचार व्यक्त किए जो श्रोताओं द्वारा सराहे गये. रत्नेश जी ने गतिविधियों को लेकर कहा कि हम बढिय़ा आयोजन कर भी सामाजिक बदलाव सकते हैं. इस अवसर गीत संगीत का भी आयोजन हुआ जिसमें डॉ मनोज भटनागर, ब्रजेश, संजय, रीत, नरेन्द्र, डी.के.सक्सेना आदि ने अपने गीतो3 से सबको लुभा लिय. कार्यक्रम आयोजक डॉ. सुनीता श्रीवास्तव ने लघुकथा संग्रह पर अपने विचार व्यक्त किए. अतिथियों का अभिवादन संकल्प, चिन्मय, उपेन्द्र जी ने किया. संचालन रीत जैन और तृप्ति सक्सेना ने किया. उपेन्द्र श्रीवास्तव ने आभार माना