सांई बाबा की चरण पादुका का प्रथम निमंत्रण बड़ागणपति को 

.इंदौर. मां अहिल्या की नगरी इन्दौर शहर में सांई बाबा शताब्दी महोत्सव के तहत दो दिवसीय सांई बाबा चरण पादुका दर्शन महोत्सव का आयोजन शुक्रवार 4 एवं 5 मई को छोटा बांगड़दा स्थित बाबा श्री रिसोटर््स पर आयोजित किया जा रहा है. इस दो दिवसीय सांई बाबा की चरण पादुका महोत्सव में शहर के सांई भक्तों के साथ-साथ मध्यप्रदेश के अन्य जिलों के भक्त भी इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या शामिल होने इन्दौर पहुंचेंगे. इस दो दिवसीय महोत्सव की तैयारियों को लेकर सोमवार को समिति के सदस्यों की बैठक एरोड्रम रोड़ स्थित हजुरगंज सांई मंदिर पर हुई जिसमें हजारों की संख्या में सांई भक्तों ने शामिल होकर अपने-अपने विचार और सुझाव भी रखे। वहीं बैठक के पश्चात समिति के सदस्यों एवं सांई भक्तों प्रथम निमंत्रण भगवान को दिया एवं फोल्डर का विमोचन भी किया.
श्री इन्दौर शहर सांई भक्त सेवा समिति अध्यक्ष छोटू शुक्ला, जगदीश प्रसाद गोयल, विजयसिंह परिहार एवं मधु प्रकाश तोमर ने बताया कि सांई बाबा के शताब्दी वर्ष में समिति द्वारा सालभर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। शताब्दी वर्ष महोत्सव में समिति द्वारा दो दिवसीय सांई बाबा चरण पादुका दर्शन का आयोजन 4 एवं 5 मई को छोटा बांगड़दा स्थित बाबाश्री रिसोटर््स में किया जाएगा. इस दो दिवसीय महोत्सव के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए सभी सांई भक्तों की बैठक सोमवार को संपन्न हुई. बैठक में सभी सांई भक्तों ने अपने-अपने विचार और सुझाव भी रखे. वहीं बैठक में समिति द्वारा सभी सांई भक्तों की अलग-अलग समितियां का गठन भी किया गया और उन सभी समितियों की जिम्मेदारियां सांई भक्तों को सौंपी गई। सांई शताब्दी वर्ष में सांई बाबा की चरण पादुका सांई बाबा की जन्मस्थली पाथरी जिला परभर्णी महाराष्ट्र से आ रही है. जो दो दिन तक इन्दौर में ही भक्तों के दर्शनों के लिए रखी जाएगी. दो दिवसीय महोत्सव के लिए समिति के सदस्यों एवं सांई भक्तों ने सांई बाबा चरण पादुका का प्रथम निमंत्रण हजुरगंज सांई मंदिर एवं बड़ा गणपति मंदिर को दिया. इस अवसर पर इन्दौर शहर सांई भक्त सेवा समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारियों के साथ-साथ वीरेंद्र उपाध्याय, कमल पाठक, जितेंद्र व्यास, शरद स्नेही, आर.पी.सिंह राणा, राधेश्याम आर्य, सतीश बंसल, गोविंद वर्मा, मुकेश दुबे सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे।
मातृशक्तियों ने किया फोल्डर का विमोचन
सांई शताब्दी महोत्सव में आयोजित दो दिवसीय सांई बाबा चरण पादुका दर्शन महोत्सव का प्रथम निमंत्रण सांई भक्तों ने भगवान को समर्पित किया. इसके पश्चात सभी मातृशक्तियों ने सांई बाबा चरण पादुका दर्शन महोत्सव के फोल्डर का विमोचन कर सभी सांई भक्तों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस महोत्सव को सफल बनाने का आग्रह किया. वहीं दो दिवसीय महोत्सव के लिए सभी मातृशक्तियां सभी सांई भक्तों के घर-घर जाकर इस महोत्सव का न्यौता देंगी.

Leave a Comment