- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
सीएस का दो दिवसीय क्षेत्रीय महाकुंभ संपन्न
इंदौर. कंपनी सेक्रेटरी इंस्टिट्यूट के वेस्टर्न इंडिया रीजनल कौंसिल एवं इंदौर चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में दो दिवसीय रीजनल कांफ्रेंस का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न हुआ.
वेस्टर्न इंडिया रीजनल कौंसिल के सीएस सीएस आशीष करोडिया ने बताया कि यह कांफ्रेंस पश्चिम भारत की सीएस की दूसरी सबसे बड़ी कांफ्रेंस होती हे जिसमे 6 राज्यों (गुजरात , मध्यप्रदेश , महाराष्ट्र , गोवा , छत्तीसग्रह एवं दमन दीव ) से आये करीब 250 से अधिक कंपनी सचिवों ने भाग लिया. इंदौर चैप्टर के चेयरमैन सीएस अनुराग गंगराड़े ने बताया कि इस दो दिवसीय सेमिनार में मुख्य रूप से कंपनी अधिनियम , कोड ऑफ़ कंडक्ट , नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कम्पनीज , विदेशी विनिमय प्रबंधन , मूल्यांकन , बिजऩेस एवं लीगल दायित्व, सीएसआर, रीसेंट पालिसी परिवर्तन आदि पर गहन चर्चा की गई.
प्रोग्राम के दौरान संस्थान के 75 वे स्टडी सेंटर के रूप में रतलाम में खोला गया इसके लिए रतलाम में स्वामी विवेकानंद शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय के साथ मेमोरेंडम ऑफ़ एक्सचेंज किया गया. संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीएस मकरंद लेले मुख्य अतिथि थे. उन्होंने कहा की आज देश में करीब 55000 कंपनी सचिव अपनी सेवाएं कॉर्पोरेट जगत को दे रहे हे. उन्होंने सीएस के विजऩ 2022 के बारे में भी बताया एवं कहा की जल्दी ही सीएस के सम्बन्ध में कई नए परिवर्तन मिलेंगे.
प्रोग्राम के दौरान संस्थान के 75 वे स्टडी सेंटर के रूप में रतलाम में खोला गया इसके लिए रतलाम में स्वामी विवेकानंद शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय के साथ मेमोरेंडम ऑफ़ एक्सचेंज किया गया. प्रोग्राम में क्षेत्रीय परिषद् के अध्यक्ष सीएस अमित कुमार जैन एवं अन्य सदस्यों ने भी भाग लिया.