- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
कोरोना को मात देकर इंडेक्स से 32 मरीज़ घर लौटे
इंदौर. इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 हजार तक पहुंचने को है शहर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे है लेकिन इंडेक्स अस्पताल से हर दिन राहत भरी खबरें भी सामने आती रही है आज इंडेक्स अस्पताल से 32 कोरोना संक्रमित कोरोना को हरा कर घर की ओर रवाना हुए।
इंडेक्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव और उनकी टीम जिसमें नोडल अधिकारी डॉ. सुधीर मौर्या, एसोसिएट मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. अजय सिंह ठाकुर, कोऑर्डिनेटर डॉ दीप्ति सिंह हाडा, को कॉर्डिनेटर डॉ धीरज शर्मा, डॉ.हिमांशु सिंह, डॉक्टर्स और उनके सुपरविज़न में काम कर रहे साथीयों की वजह से सभी मरीज़ इस बीमारी को हरा कर आज अपने घर लौटने में सफलता प्राप्त कर पाए है।
इंडेक्स अस्पताल से लगातार हर आयु वर्ग के मरीज़ कोरोना को हराने में सफल रहे है आज भी 70 से ले कर 6 वर्षीय बालिका भी कोरोना को हरा कर अपने घर लौट रही है। इंडेक्स अस्पताल लगातार 5 माह से इंदौर के साथ साथ आसपास के जिलें जैसे सांवेर,देवास,शाजापुर,खंडवा देपालपुर के मरीज़ों को स्वास्थ्य लाभ देने में खरा उतरा है।
इंडेक्स अस्पताल, मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर के चैयरमेन श्री सुरेश सिंह भदौरिया ने कहा इस मौके पर सभी को शुभकामनाएं देना चाहता हूँ आज एक बार फिर बड़ी संख्या में इंडेक्स से 32 मरीज़ स्वस्थ होकर घर लौट गए। हमारे डॉक्टर और उनकी टीम की लगातार मेहनत और लगन का ही यह परिमाण है कि हम निरतंर सफलताएं हासिल कर पा रहे है।
इंडेक्स अस्पताल, मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर के वाइस चेयरमैन श्री मयंकराज सिंह भदौरिया ने बताया हमारा लगातार यहीं प्रयास रहता है कि हम मरीज़ों को उचित इलाज के साथ-साथ सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाए जिससे मरीज़ों को जल्दी स्वस्थ होने में मदद मिले और इस प्रयास में हम सफल होते नज़र आ रहे है।