- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
तनाव से मुक्ति एवं मन का शुद्धिकरण आवश्यक
पांच दिनी वेलनैस कार्यक्रम का शुभारंभ
इंदौर। भागमभाग की जिंदगी के बीच सुकून के पलों की तलाश जरूरी है, जीवन को बेहतर बनाने के लिए तनाव से मुक्ति एवं मन की शुद्धता परमावश्यक है।
उक्त आशय के विचार मप्रपक्षेविविकं इंदौर के मुख्य महाप्रबंधक श्री संतोष टैगोर ने व्यक्त किए। वे मंगलवार की शाम बिजली कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए पांच दिनी आन लाइन वेलनैस कार्यक्रम का शुभारंभ कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने हमारा जीवन ही बदल दिया है, ऐसे चुनौतीपूर्ण वक्त में हम अपने, परिवार, हमारी संस्था के लिए बेहतर मनोस्थिति बनाकर कार्य कर पाए, इसीलिए यह वेलनैस कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम की संयोजक सुश्री रीना चौधरी ने बताया कि प्रबंध निदेशक श्री विकास नरवाल के आदेशानुसार प्रारंभ इस आयोजन में कंपनी क्षेत्र के सभी 15 जिलों से कुल 950 कर्मचारियों, अधिकारियों ने पंजीयन कराया है।
पहले दिन श्री संतोष टैगोर के अलावा विषय विशेषज्ञ प्रो. यामिनी करमरकर, डॉ. नितिन शर्मा ने विचार रखे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वास्थ्य, तनाव मुक्ति, कोरोना से लड़ने के उपाय, खुश रहने के उपाय, आंतरिक स्वतंत्रता एवं मन का निर्मलीकरण, बाहरी कोलाहल से आंतरिक शांति की ओर, प्रेमपूर्ण संवाद, स्वयं का विकास निरंतर प्रयास, आध्यात्मिकता की ओर… आदि विषयों को आन लाइन तरीकों से समझाया जा रहा है।
विभिन्न सत्रों में निदेशक श्री मनोज झंवर, कार्यपालक निदेशक श्री संजय मोहासे, मुख्य अभियंता श्री पुनीत दुबे, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री राजेंद्र नेगी भी मार्गदर्शन देंगे। इस दौरान वेलनैस पर शार्ट फिल्म भी दिखाई जा रही है।