इंजीनियरिंग छात्र बनाएंगे आई फोन की एप्लीकेशन

आईआईएसटी में आईओएस लैब का शुभारंभ
इन्दौर. आईआईएसटी में आईओएस लैब शुरु की गई है. इस लैब में इंजीनियरिंग के छात्र एप्पल मोबाइल के लिए एप्लीकेशन बना सकेंगे.
इसके लिए तकनीकी सहायता एप्पल कंपनी के एक्सपर्ट देंगे. लैब का शुभारंभ कॉलेज के चेयरमैन रोशन अग्रवाल एवं संरक्षक मुरलीधर अग्रवाल तथा ग्रुप डायरेक्टर जनरल अरुण एस भटनागर ने किया.
कॉलेज के डीन एकेडमिक एंड रिसर्च डॉ रघुवीर ने बताया कि आईओएस लैब से छात्र एप्पल मोबाईल  के लिए नई एप्लीकेशन बना सकेंगे. हाल ही में एप्पल कपंनी ने एक्स्लेटर फैसीलिटी शुरु की है जिसमें वे डेवलपर्स को सपोर्ट करते है. इस लैब के जरीए वे अपने इनोवेटिव आइडिया दुनिया तक पहुंचा सकेंगे.
इस मौके पर कॉलेज की रिसर्च एंड डेवलेपमेंट सेल ने इनोवेशनल लेब बनाने की घोषणा भी की है।

Leave a Comment