पर्यावरण सुरक्षा के लिए बगीचे का निर्माण

इंदौर. रोटरी क्लब इंदौर रॉयल्स ने इंदौर कंपोजिट प्राइवेट लिमिटेड के सीएसआर फण्ड से पीथमपुर में मुक्तिधाम के पास बंजर जमीन को सुव्यवस्थित कर बगीचे का निर्माण किया.

इसमें 100 से अधिक वृक्षारोपण कर इसकी देख भाल की जिम्मेदारी भी ली गयी. इसमें औषधियों और फलों के वृक्ष नीम,बरगद आँवला, पीपल, आम, अमरूद के वृक्ष लगाए गए.

बगीचे बनाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण सुरक्षा और स्वास्थ्य लाभ आम नागरिकों को मिल सके. कार्यक्रम में पीथमपुर के नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष,नगरपालिका के वर्तमान अध्यक्ष, इंदौर कंपोसिट प्राइवेट लिमिटेड के पदाधिकारीगण एवम रोटरी क्लब इंदौर रॉयल्स के सदस्य सीमा स्याल, संगीत चोपड़ा, साधना सिंह, दिलीप मजूमदार, रेबा मजूमदार, आभा आनंद व गायत्री परिवार के लोग भी उपस्थित थे.

Leave a Comment