जनता क्लिनिक पर दन्त परीक्षण शिविर

इंदौर. वार्ड क्र 6 में इंद्रा नगर में प्रारम्भ किये गए जनता क्लिनिक पर आज दन्त रोग चिकित्सको के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.
पार्षद दीपक जैन (टीनू) ने बताया कि जनता क्लिनिक पर नियमित रूप से मात्र 10रु सेवा शुल्क में ओपीडी का संचालन अनुभवी चिकित्सको के मार्गदर्शन में निशुल्क दवाई वितरण के साथ किया जा रहा है. पिछले 1 माह में 1100 मरीजो ने जनता क्लिनिक पर स्वास्थ्य सुविधाएँ प्राप्त की.
साथ ही रविवार को डॉ आशीष गर्ग (दन्त रोग विशेषज्ञ) के नेतृत्व में 5 डॉक्टरों की टीम ने 150 से अधिक मरीजो की जाँच कर उन्हें दवाई वितरण की. जाँच के दौरान मुख्य रूप से 3 मरीजो को आंशिक रूप से मुँह के कैंसर होने का भी पता चला, जिन्हें इलाज हेतु दूसरे हॉस्पिटल जाकर इलाज कराने की सलाह के साथ उन्हें पूरा सहयोग करने का भी आश्वासन दिया गया. शिविर में आये मरीजो को मेडिकेटेड टूथपेस्ट नि:शुल्क वितरित किये गए.
आगामी 5 अगस्त को डॉ दिव्या गुप्ता(स्त्री रोग विशेषज्ञ) 12 अगस्त को डॉ सुकेन दसोरे (चर्म  रोग विशेषज्ञ) 19 अगस्त को डॉ प्रमोद नीमा (हड्डी  रोग विशेषज्ञ) के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जनता क्लिनिक पर किया जायेगा.

Leave a Comment