- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
“रणधीर का किरदार सभी प्रेमियों के लिए एक प्रेरणा है” : ज़ान खान
मुंबई : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का शो ‘क्यों उत्थे दिल छोड़ आए’ अपनी अलग किस्म की कहानी से दर्शकों को पसंद आ रहा है। अब लीप के बाद यह शो और ज्यादा चर्चा में है, जहां कुछ नए किरदारों की एंट्री हुई है। इनमें वीर के रोल में कुणाल जयसिंह, तारा देवी के रोल में गीतांजलि और कई अन्य कलाकार शामिल हुए हैं। लीप के बाद दिखाया जा रहा है कि पार्टिशन की वजह से अमृत और रणधीर एक दूसरे से अलग हो चुके हैं।
इस शो में रणधीर रायज़ादा का रोल निभा रहे ज़ान को अपने किरदार के लिए दर्शकों से बहुत तारीफें मिल रही हैं। ना सिर्फ उनका पहनावा काफी पसंद किया जा रहा है, बल्कि उनकी एक्टिंग भी चर्चा में है। उन्होंने बताया कि रणधीर का किरदार सभी प्रेमियों के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने बताया कि जिंदगी में आप चाहे जो भी मुश्किलें झेले, आप प्यार से कभी हार ना मानें। जिस तरह से रणधीर अपनी जिंदगी में अपने सच्चे प्यार अमृत को वापस चाहता है, उसे देखना ‘अमधीर’ (अमृत और रणधीर) के सभी फैंस के लिए एक खास अनुभव होगा।
ज़ान कहते हैं, “प्यार सबसे शानदार एहसासों में से एक है, क्योंकि यह आपको संपूर्णता का अनुभव कराता है और यदि आप रणधीर जैसे सच्चे प्रेमी हैं तो आपको प्यार को कभी नहीं छोड़ना चाहिए। मेरा मानना है कि जिस तरह से रणधीर का किरदार विभाजन के दौरान अमृत और अपने परिवार को बचाने में जी जान लगा देता है, वो काबिले तारीफ है। मैं सभी प्यार करने वाले लोगों से कहना चाहूंगा कि वो अपना प्यार साबित करने के लिए अपना 200% दें और अपने पार्टनर्स को यह यकीन दिलाएं कि चाहे कैसी भी स्थिति हो, वो हमेशा उनके साथ हैं।”