‘जय हिन्द जय भारत’ स्पर्धा में  अक्षया ने नृत्य और अयाज ने गायन में बाजी मारी 

इंदौर. लोकोपकार सेवा वाटिका वेलफेयर सोसायटी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आयोजित जय हिन्द जय भारत स्पर्धा में नृत्य एवं संगीत का फायनल माई मंगेशकर सभागृह में  इविप्रा अध्यक्ष शंकर लालवानी के मुख्य आतिथ्य, समाजसेवी सुरेश शाहरा के विशेष आतिथ्य में आयोजित किया गया.
कड़े मुकाबले के बीच नृत्य स्पर्धा में अक्षया ने प्रथम, कुलदीप और ध्रुव ने द्वितिय तथा अमन एवं अमान खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किये। इसी तरह गायन स्पर्धा में अयाज खान प्रथम, देवेश द्वितीय और सुरेंद्र तृतीय विजेता रहे। फिल्म अभिनेत्री चित्रा शुक्ला एवं पार्श्व गायक साक्षी होलकर भी निर्णायक के रूप में मनोज चौधरी एवं यासीन कुरेशी के साथ विशेष रूप से मौजूद रही.
सोसायटी की अध्यक्ष अदिति सिंघल ने बताया कि जय हिंद जय भारत स्पर्धा में गायन एवं नृत्य विधा के लिए राज्य के पांच प्रमुख शहरों में ऑडिशन लिए गये थे। राष्ट्रभक्ति की थीम पर आधारित इस स्पर्धा में पूरे प्रदेश से 600 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया. सेमीफाईनल में 25 और गायन स्पर्धा में 10 प्रतिभागियों का चयन किया गया था जिन्होने माई मंगेशकर सभागृह में करीब 5 घंटे चली फाईनल स्पर्धा में भाग लिया. इस अवसर पर समाजसेवी सुनीता- विनोद सिंघल की ओर से विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

पुस्तकों और कॉपियो का वितरण

एम फार सेवा मिशन के छात्रों को इस अवसर पर निशुल्क पुस्तकों एवं कॉपियों का वितरण भी किया गया. संयोजक विनोद सिंघल ने कहा कि संस्था द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाओं को उपयुक्त मंच दिलाने के प्रयास निरंतर जारी रहेगा. प्रदर्शन के आधार पर पांच सुपर परफार्मर चुने गए। स्पर्धा में श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर 15 कलाकारों को निशुल्क प्रशिक्षण के लिए भी चुना गया। संचालन ऋतिक जैन एवं दीपांशु राठौर ने किया। आभार माना मानवेंद्र सिंह ने ।

Leave a Comment