शहर में बारिश का आंकड़ा 13 इंच के पास पहुंचा

इंदौर. शनिवार रात को में हल्की बारिश के बाद रविवार को भी हल्की बारिश का दौर जारी रहा. कभी तेज तो कभी धीमे बारिश का सिलसिला चलता रहा. लेकिन इस दौरान लगभग 19 मिमी. यानी पौन इंच से अधिक बारिश हो गई. इसके साथ ही बारिश का कुल आंकड़ा 12 इंच से अधिक पहुंच गया है.

रविवार को सुबह से ही आसमान से बादल छाए रहे लेकिन उम्मीद के अनुरूप बरसे नहीं. रूक-रूककर रिमझिम बारिश होती है. इस दौरान कुछ देर के लिए धूप भी खिली. लेकिन दोपहर बाद फिर घने बादल छा गए और रिमझिम फुहारे शुरू हो गई. इस दौरान कुछ देर तेज तो कभी धीरे बारिश हुई.
मौसम विभाग के मुताबिक सुबह 8.30 से रात 8.30 बजे तक 19 मिमी यानी पौन इंच बारिश गिर चुका था. इसके साथ बारिश का कुल आंकड़ा 326.2 मिमी यानि 12.84 इंच पहुंच गया. मौसम केंद्र के मुताबिक इंदौर में अगले दो दिन तक हल्की से मध्यम बारिश होने की आंशका है. गौरतलब है कि अभी तक इस सीजन में इंदौर में बारिश की झड़ी नहीं लगी है, जबकि इंदौर के आसपास अच्छी बारिश हुई है।

Leave a Comment