परिवहन विभाग के ऑक्सीजन टेंकर चालकों के प्रशिक्षण का समापन

इंदौर. परिवहन विभाग द्वारा ऑक्सीजन टेंकरों के चालकों के विशेष प्रशिक्षण का समापन संभाग आयुक्त डॉ. पवन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में पीथमपुर स्थित इनहर्ट क्रायोजेनिक कंपनी के परिसर में सम्पन्न हुआ. संभागायुक्त ने परिवहन विभाग द्वारा आयोजित इस 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में पीथमपुर स्थित एशिया के सबसे बड़े अत्याधुनिक वाहन चालन ट्रेक पर ऑक्सीजन टेंकर के चालन प्रशिक्षण के संबंध में प्रत्येक चालक से अनुभव एवं विचार जाने.

संभागायुक्त ने कहा कि ऑक्सीजन टेंकर चालन प्रशिक्षण में जिन 100 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया गया वे कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं. इस संबंध में परिवहन विभाग की क्षेत्रीय उपपरिवहन आयुक्त सपना जैन ने चालन प्रशिक्षण के संबंध में बताया कि चालकों को 3 दवसीय थ्योरी क्लास एवं 2 दिवसीय फील्ड प्रशिक्षण में नेट्रेक्स ट्रेक एवं इनहर्ट कम्पनी के प्लांट पर प्रशिक्षण दिया गया.

इनहर्ट कंपनी के प्रमुख निलेश जैन ने ऑक्सीजन टेंकर चालन में प्रशिक्षणार्थियों को तकनीकी बारिकियों को समझाया एवं आईसर के श्री तिवारी ने अकादमिक प्रशिक्षण दिया. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रशिक्षणार्थियों को मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र वितरित किये गये.इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, इन्दौर श्रीमती अर्चना मिश्रा, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी धार ज़ानेन्द्र वैश्य, इनहर्ट क्रायोजेनिक प्रा.लि. के प्रमुख निलेश जैन एवं आईसर कंपनी से श्री तिवारी उपस्थिति रहे.

Leave a Comment