- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
माता-पिता की तरह अनाथ बच्चों की देखभाल करें अधिकारी
कलेक्टर की अध्यक्षता में उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न
इंदौर. इंदौर जिले में कोरोना महामारी से अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चे अनाथ नहीं रहेंगे। ऐसे बच्चों के हितों की रक्षा और उनके सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित करने के लिये कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा पालक एवं सहपालक अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. इन अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला आज यहां कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुई. कार्यशाला में कलेक्टर मनीष सिंह सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
कार्यशाला में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि शीघ्र ही ऐसे अनाथ बच्चों की बैठक कलेक्टर कार्यालय में आयोजित की जायेगी. उनकी समस्याओं को सुना जायेगा और उनके निराकरण के हर संभव प्रयास किए जाएंगे कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सभी पालक एवं सहपालक अधिकारी हर बच्चें से नियमित रूप से संवाद करें और उनकी माता-पिता की तरह देखभाल करें. उन्हें किसी भी तरह की कमी महसूस नहीं होने दें. कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी सौंपे गये दायित्वों का पूर्ण मानवीय संवेदना के साथ निर्वहन करें।
बताया गया कि उक्त अधिकारी योजना अंतर्गत पात्र बच्चों के माता-पिता के नाम दर्ज चल-अचल संपत्ति की सुरक्षा करें. वैधानिक प्रक्रिया का पालन करते हुए बच्चों के नाम हस्तांतरित कराना सुनिश्चित करें. योजना अंतर्गत पात्र बालक/बालिकाओं को सभी लाभ प्राप्त हो यह सुनिश्चित किया जाये।