राहगीरों से मोबाइल लूटने वाला गिरफ्तार, दो मोबाइल व बाइक जब्त

इन्दौर. अन्नपूर्णा पुलिस ने राह चलते राहगिरों से मोबाईल लूट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से लूटे हुए 2 मोबाईल व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल भी जप्त की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार वैष्णवी पति नारायण गंगराड़े निवासी एमआईजी कालोनी इंदौर ने थाना अन्नपूर्णा में सूचना दी थी कि मैं अपने रिश्तेदार के साथ स्कूटी से चाणक्यपुरी चौराहा से डीमार्ट जा रही थी तो, गौपुर चौराहा के पास एक अज्ञात व्यक्ति जो ब्लू रंग की एवेंजर मोटर साईकिल से पीछे से आया और मेरा एमआई कम्पनी का मोबाईल फोन छीन ले गया. उसकी गाड़ी का नंबर एमपी 09/ 5211 थी. उक्त घटना में वरिष्ठ अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये.
उक्त निर्देश पर पुलिस टीम ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर ब्लू रंग की एवेंजर मोटर साईकिल नंबर 5211 को सर्च किया गया. कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम सें सुचना मिली कि एकता किराना स्टोर के पास एक व्यक्ति उक्त ब्लू रंग की एवेंजर मोटर साईकिल नंबर एमपी09 /5211 पर बैठा है. उक्त सुचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करतें हुए मौके पर पहुचकर, उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया.
पुछताछ करनें पर उसने अपना नाम शाहरूख पिता शाकीर अली (23) निवासी फिरदोस नगर बताया. पुलिस टीम द्वारा इसके कब्जे से लूटा गया मोबाईल फोन एमआई ए1 कंपनी का एवं लूट में प्रयुक्त मोटर साईकिल एमपी 09/5211 जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि  24 मई को केसरबाग रोड़ चमेली देवी स्कूल के पास से एक सेमसंग गैलेक्सी ग्राण्ड प्राईम-4 मोबाईल लूटा था पुलिस ने उसे भी जप्त किया.
आरोपी शाहरूख से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है, जिससें अन्य घटनाओं का भी खुलासा होने की संभावना है।    उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा सतीश द्विवेदी, उप निरी. जी.एस.रावत, उनि ब्रजमोहन भदौरिया, आर राहूल शर्मा, आर जितेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही.

Leave a Comment