बात बंद की तो फोटो वायरल करने की धमकी दी

इन्दौर. युवती ने बातचीत बंद कर दी तो फोटो वायरल करने की धमकी देने वाले साथी दोस्त को व्ही केयर फार यू ने गिरफतार कर लिया है. आरोपी आफिस में आकर धमकी देता था.
थाना एरोड्रम क्षेत्र की रहने वाली युवती ने शिकायत में बताया कि आशीष करोड़े को 5 माह से जानती हंू. मेरी पहचान इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी.हम काल व मैसेज से भी बातचीत करते थे.आशीष की हर बात मे रोकटोक करने की आदत व गलत हरकतों के कारण मैने आशीष से बातचीत बंद कर दी, तो वह मेरे फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था. वह मेरे ऑफिस आकर धमकी दे रहा है.
शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू क्राईम ब्रॉच द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी आशीष करोड़े पिता गोवर्धन करोडे (25) निवासी आनंद वन को गिरफतार किया गया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि युवती से मेरी पहचान इंस्ट्राग्राम के माध्यम से हुई. तभी से मैं फोन से बातचीत करता था. उसने 1 माह से बातचीत करना बंद कर दी थी तथा पढाई के लिए पूना चली गई थी.मुझे जब पता चल वापस इंदौर आ गई है, तो मैं उससे मिलने उसके आफिस कई बार गया था. मैने बातचीत हेतु दबाव बनाया था और फोटो वायरल करने की धमकी दी थी.

Leave a Comment