समाज स्तर पर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्णय प्रशंसनीय: डॉ. धाकड़

जैन सोशल ग्रुप्स इंटरनेशनल फेडरेशन के सेवा सप्ताह
इंदौर। सरकार के स्तर पर तो शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में अनेक प्रयास हो रहे हैं लेकिन समाज के स्तर पर जैन सोशल ग्रुप ने पहली बार इस तरह का रोजगार मेला आयोजित कर एक चुनौतीपूर्ण लेकिन प्रशंसनीय कार्य किया है. समाज के सक्षम और समृद्ध बड़े उद्योग अथवा प्रतिष्ठान यदि इसी तरह रोजगार उपलब्ध कराते रहे तो निश्चित ही देश की एक बड़ी समस्या का समाधान हो सकता है.
देवी अहिल्या विवि के कुलपति डॉ. एन.के. धाकड़ ने आज न्यू पलासिया स्थित जैन दिवाकर महाविद्यालय पर जैन सोशल ग्रुप्स इंटरनेशनल फेडरेशन के इंदौर रीजन ‘अहिल्याÓ के सेवा सप्ताह के शुभारंभ एवं नि:शुल्क हाईटेक रोजगार मेले के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उक्त विचार व्यक्त किए. रोजगार मेले के सूचना पट्ट के अनावरण के साथ शुभारंभ की रस्म संपन्न की गई.
समाजसेवी अशोक मांडलिक, संजय लुणावत, दिलीप सी जैन, दिलीप शर्मा, आशीष मेहता, मनोज लोढ़ा भी समारोह में विशेष अतिथि थे. फेडरेशन के रीजन चेयरमैन ललित सी जैन, सचिव श्रीमती हेमा बोहरा, मेले के आयोजक एलिट एवं एलिगेंट ग्रुप्स की ओर से वरूण बोकडिया, प्रियांक रूनवाल, अनूप कटारिया, अनुरोध जैन आदि ने शाब्दिक स्वागत किया और पुष्पहार तथा स्मृति चिन्ह पर खर्च होने वाली 11 हजार रू. की राशि इंदौर कैंसर फाउंडेशन को देने की घोषणा की.
रोजगार मेले में आज 2 हजार से अधिक छात्रों ने अपने पंजीयन कराए और महाविद्यालय के विभिन्न कक्षों में कंपनियों के अधिकारियों को अलग-अलग समूहों में साक्षात्कार दिए. मेले में 25 बड़ी कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें आईटी, बीपीओ, बैंक, हेल्थ, वेलनेस एवं सप्लाय चेन से जुड़ी नौकरियों के लिए आवेदकों ने संपर्क किया. इनमें से शाम तक 350 युवकों को शार्टलिस्ट किया गया.
मेले में कक्षा 12वीं से लेकर सीए, एमबीए और इंजीनियरिंग के छात्रों ने भी भागीदारी की। कुछ दिव्यांग बच्चे भी आए जिन्हें अगले राउण्ड के लिए सिलेक्ट कर लिया गया. संचालन अमित धाकड़ ने किया। अंत में आभार माना अनुरोध जैन ने.

Leave a Comment