गौतम काले ने शास्त्रीय संगीत द्वारा समां बांधा

धैवत बैंड द्वारा शानदार वाद्य यंत्रो पर प्रस्तुति दी गयी

इंदौर. विजय नगर चौराहे पर अलोक दुबे फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंदौर का राजा गणेशोत्सव में रविवार को इंडियाज गोट टैलेंट के सीजन 1 के विजेताओ द्वारा ताड़ासन, वृक्षासन,भूंजासन, वृश्चिकासन,पद्मासन आदि का शानदार प्रदर्शन कर भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओ को मंत्रमुग्ध कर दिया। रविवार को शहर के खूबसूरत पंडाल को देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
रविवार को महाआरती में आईएएस अधिकारी संजय दुबे परिवार सहित इंदौर के राजा के दर्शन करने पहुंचे और पंडाल की खूबसूरती,स्वछता और भव्यता को सराहा. आलोक दुबे फाउडेशन के अक्षरधाम की प्रतिकृती में इंदौर के राजा के स्थापना में रात्रि 8 बजे होने वाली महाआरती में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे है.
आलोक दुबे फाउंडेशन के संस्थापक और इंदौर का राजा गणेशोत्सव के आयोजक आलोक दुबे ने बताया सोमवार को रात्री 8.30 बजे धैवत बैंण्ड की विशेष प्रतुतियां गौतम काले के निर्देशन एवं ग्रुप के साथ हुई शास्त्रीय संगीत के माध्यम से दर्शकों को एक नए अनुभव से जोडने का प्रयास किया जा रहा है.

Leave a Comment