नारकोटिक्स विभाग ने पकड़ी लाखों रूपए की अवैध अफीम

इंदौर. मध्यप्रदेश पुलिस की नारकोटिक्स शाखा के अवैद्य मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत नारकोटिक्स विभाग की मंदसौर इकाई ने 1 किलो 700 ग्राम अवैद्य अफीम के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है.
कार्रवाई की जानकारी देते हुए नारकोटिक्स शाखा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वरूण कपूर ने बताया कि नारकोटिक्स प्रकोष्ठ मंदसौर के उप निरीक्षक हिमांशु चौहान को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि नीमच की ओर से कोई व्यक्ति नीमच-मंदसौर हाईवे होते हुए अवैध अफीम की सप्लाई करने वाला है. इस सूचना पर उप निरीक्षक नारकोटिक्स प्रकोष्ठ मंदसौर बल सहित घटना स्थल पर रवाना हुए.

वर्णित स्थल की प्रभावी घेराबंदी की गई. जहां पर एक मोटर सायकल आती दिखाई दी, जिस पर एक संदिग्ध व्यक्ति सवार था. इसको पुलिस दल द्वारा रोका गया व तलाशी ली गई तो उसके पास से अवैध मादक पदार्थ 1 किलो 700 ग्राम अफीम पायी गयी. इसको विधि अनुरूप कब्जे में लेकर आरोपी रूस्तम खान पठान, पिता मुकरम खान (30) निवासी प्रतापगढ़ राजस्थान को गिरफ्तार किया.

अपराध एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया. आरोपी से जप्त अफीम की अंतर्राष्ट्रीय काले बाजार में कीमत 17,00,000 रुपए आंकी गई. उपरोक्त कार्रवाई में नारकोटिक्स प्रकोष्ठ मंदसौर के उप निरीक्षक हिमांशु चौहान, आर. इरफान, महेश राव, जुल्फीकार, कमल पटेल, अनीस खरे आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

श्री कपूर ने बताया कि नारकोटिक्स विभाग की मंदसौर इकाई की इस प्रभावी कार्रवाई से अवैद्य मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों में हड़कंप मच गया. साथ श्री कपूर ने यह आश्वस्त किया कि अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध नारकोटिक्स विभाग की कार्रवाई सतत् जारी रहेगी.

Leave a Comment