किड्स कालेज में जंगल सफारी

इंदौर : एयरपोर्ट रोड स्थित किड्स कालेज जुनियर विंग पर जंगल सफारी का आयोजन किया गया। पुरे परिसर को जंगल का रुप दिया गया और उसमें विभिन्न जानवर को बच्चों के प्रदर्शन के लिये रखा गया। इस जंगल सफारी में विभिन्न जानवर जैसे खरगौश, बत्तख, लव बर्डस, डाँग्स, कैट कबुतर, फिश आदि बच्चों के साथ आन्नद कर रहै थे।

कही पेड पर बंदर लटक रहे थे, तो कही गुफा के अन्दर शेर बैठे सुस्ता रहे थे, कही मोगली अपनी आवाज से सबको बुला रहा था। तो पहाड पर भालू चडकर बैठा हुआ था, पानी के अन्दर रंग बिरंगी मछलियाँ तैर कर अलग अलग आकृतियाँ बना रही थी।

तो चिडियाएँ अपनी चहचहाट से माहौल को खुशनुमा बना रही थी, तो हाथी अपनी चिंघाड से सबको डरा रहा था, तो ऊँट ओर सांप रेगीस्तान का अहसास करा रहे थे।इस खुशनुमा शाम में कूल मिलाकर बहुत ही सुकुन का अहसास था और नन्हे मुन्ने बच्चों के चेहरे पर आनन्द का अहसास था।

पालको व बच्चों ने सेल्फी झोन में सेल्फी लेकर सोशल मिडिया पर भी शेयर करी।इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य जूही मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को खेल खेल में प्रकृति से प्रेम, प्राणियों से दया, प्रेम एवं सभी को जीवन में प्रतिदिन मनोरंजन एवं हर्ष उल्लास से रहने का संदेश दिया गया।पालको व बच्चों ने सेल्फी झोन में सेल्फी लेकर सोशल मिडिया पर भी शेयर करी।

खरगोश, बतख , कबूतर , सफ़ेद चूहे , मुर्गी, पामेरियन, फिश, लव बर्ड्स , बिल्ली ये सभी जानवर लाइव एनिमल थे ,  बाकी जानवर सॉफ्ट टॉयज के रूप में रखे गए थे।।।

Leave a Comment