कैलीग्राफी से किया टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने के लिए विश

इंदौर। एरिना इंस्टीट्यूट द्वारा टाइपोग्राफी और कैलीग्राफी पर सर जे.जे.इंस्टीट्यूट ऑफ अप्लाइड आर्ट के एलुम्नी व पूर्व फ़ैकल्टी विश्व अग्रणी मास्टर केलिग्राफर श्री अच्युत पलव की वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

इस वर्कशॉप मे उन्होंने कैलीग्राफी व टाइपोग्राफी के गुर सिखाये। साथ ही वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को विश करने के लिए सारे खिलाड़ियों के नाम कैलीग्राफी में लिखे । 

संस्था के श्री संजय खिमेसरा ने बताया कि श्री अच्युत पलव शब्दो को गढ़ने में जादूगर माने जाते हें और विश्व भर में नियमित वर्कशॉप लेते हें। श्री पलव को उनकी अद्भुत कला के लिए 30 से अधिक सम्मान प्राप्त हो चुके हें। वे नर्गिस दत्त फ़ाउंडेशन, क्राय, मुंबई पुलिस, प्रगति केंद्र जैसी अनेक चरिटी संस्थाओ के लिए भी नियमित कार्य करते हें।

उनकी इसी खास कला से लोगों को रूबरू कराने के लिए इस वर्कशाप का आयोजन किया गया । वर्कशाप के दौरान श्री अच्युत पलव ने छात्रो व पेशेवरो के लिए एक पूरे दिन की वर्कशॉप की ।  इस दौरान उन्होने विभिन्न तरह से लेटर्स को लिखना , पैटर्न बनाना आदि के बारे में बताया ।

कार्यक्रम के दौरान  उन्होने लाइव डेमोन्स्ट्रेशन भी दिया । वर्ल्ड कप में जीतने के लिए टीम इंडिया के सभी टीमों के नाम कैलीगा्रफी से लिखे और आगामी मैच के लिए विष किया ।  इस दौरा  श्री अच्युत पलव छात्रो के साथ प्रश्नोत्तर कार्यक्रम में भाग लिया और छात्रों के मन की जिज्ञासा को षांत किया ।  

Leave a Comment