- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
युवाओं, महिलाओं का विकास ही राज्य सरकार की प्राथमिकता: मुख्यमंत्री
इंदौर. युवाओं, महिलाओं का विकास ही राज्य सरकार की प्राथमिकता है । हम बदलता हुआ मध्यप्रदेश देख रहे हैं, आर्थिक निवेश बढ़े यही हमारा प्रयास है । विश्वास है कि केंद्र के सहयोग से हम नए मध्य प्रदेश का नक्शा बना पाएंगे। केंद्र को भेजी गई योजनाओं की स्वीकृति हेतु जो भी सहयोग होगा वह राज्य सरकार, केंद्र को देगा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने इंदौर के असरावद खुर्द में पिछड़ा वर्ग की छात्राओं के लिए निर्मित 500 सीटर छात्रावास भवन के लोकार्पण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उक्त बातें कहीं।
इस अवसर पर उनके साथ केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय मंत्री श्री थावरचंद गहलोत, प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री आरिफ अकील, गृहमंत्री मंत्री श्री बाला बच्चन, खेल मंत्री श्री जीतू पटवारी, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, इंदौर के सांसद श्री शंकर लालवानी, नगर निगम इंदौर की महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत ने बताया कि मध्य प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालयों पर इसी प्रकार छात्रावास बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ है। शीघ्र ही मध्यप्रदेश सरकार के सहयोग से प्राप्त भूमि पर इन्हें मूर्त रूप प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के सामाजिक न्याय मंत्री श्री आरिफ अकील ने केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत से अनुरोध किया कि वे मध्यप्रदेश सरकार की उन योजनाओं को जल्दी केन्द्र से स्वीकृति दिलवायें, जो अभी केन्द्र सरकार के यहाँ लंबित हैं।
जबकि खेल मंत्री श्री जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री से नर्मदा-गंभीर लिंक परियोजना के माध्यम से इंदौर के आसपास के तालाबों को भी भरने की योजना बनवाने का अनुरोध किया, वहीं उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से भी अनुरोध किया कि वे इंदौर-खण्डवा रोड को फोर लाइन करवाने में अपना सहयोग प्रदान करें, जिससे क्षेत्र का विकास और तेजी से हो सके।
कार्यक्रम के दौरान इंदौर के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के गृह मंत्री श्री बाला बच्चन तथा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने भी संबोधित करते हुए बताया कि देश के 600 जिलों में छिंदवाड़ा जिला विकास के लिये मॉडल है।
अत: मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के समस्त जिलों का विकास छिंदवाड़ा मॉडल के अनुरूप किया जायेगा, इसकी कार्यवाही प्रारंभ है।