आकाश ने JEE/NEET के छात्रों के लिए AakashEduTV एयरटेल के साथ लॉन्च किया

Related Post

अक्टूबर. देश में टेस्ट की तैयारी को लेकर इस तरह की पहल में, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL), जो देश में टेस्ट की तैयारी करवाने में सबसे आगे है, उन्होंने अपनी तरह के पहले AakashEduTVको एयरटेल डिजिटल टीवी से पार्टनरशिप के साथ लॉन्च करने के साथ, सैटेलाइट एजुकेशन स्पेस में कदम रखा है. गौर करें कि एयरटेल डिजिटल टीवी भारती एयरटेल की DTH शाखा है. इसके जरिए AESL का मकसद देश के दूर दराज इलाकों (इंटरनेट डार्क मार्केट) में रहने वाले छात्र जो डॉक्टर और इंजिनियर बनने की तैयारी कर रहे हैं, को पढ़ाना है.

इस पहल का मकसद छोटे शहरों, गांवों में रहने वाले छात्र जिनके पास पढ़ाई के लिए इंटरनेट की सुविधा, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे लैपटॉप और स्मार्टफोन नहीं हैं उन्हें टीवी स्क्रीन पर लेक्चर उपलब्ध कराके शिक्षित करने का है. NEET और JEE/Class 9वीं और 10वीं के लिए अलग से चैनल होंगे.

Aakash EduTV एक्सक्लूजिव तौर पर Airtel Digital TV के जरिए 21 अक्टूबर 2020 तक एयरटेल डिजिटल टीवी उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त उपलब्ध होगी. वहीं, आकाश EduTV-JEE और 9वीं और 10वीं एयरटेल डिजिटल टीवी चैनल नंबर 467, AakashEduTV – NEET एयरटेल डिजिटल टीवी चैनल नंबर 478 पर उपलब्ध होंगे. जिन छात्रों के पास एयरटेल टीवी कनेक्शन हैं वे फ्री समय खत्म होने के बाद NEET चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए 9154052478 पर और JEE चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए 9154052467 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं.

चैनल पर प्रोग्राम डॉक्टर, इंजिनियर बनने की चाह रखने वाले छात्रों के लिए हाई-क्वालिटी ट्रेनिंग सेशन मुहैया कराएंगे और जिंदगी में तरक्की करने में उनकी मदद करेंगे. नौवीं और 10वीं के छात्रों को गणित और विज्ञान पढ़ाई जाएगी. फैकल्टी सिंपल इंग्लिश पढ़ाएगी ताकि हर छात्र विषय को विस्तार से समझ सके.

AakashEduTVके लॉन्च पर बातचीत करते हुए, आकाशचौधरी, आकाशएजुकेशनलसर्विसेजलिमिटेड (AESL) केसीईओ, ने कहा, “AESL में हम मानते हैं कि अगर किसी परिवार की लड़की को शिक्षा मिलती है तो पूरा परिवार शिक्षित होता है. हम देश भर में लायक छात्रों को सबसे बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. AakashEduTVके एयरटेल टीवी के साथ पार्टनरशिप के जरिए, हम उन लड़के और लड़कियों के सपनों को सच में बदल पाएंगे जो डॉक्टर और इंजिनियर बनना चाहते हैं. यह प्रोग्राम भौगोलिक बाउंड्री को पार करता है और मॉर्डन गैजेट और इंटरनेट सुविधा पर से निर्भरता को कम करता है. हम आकाश परिवार में नए छात्रों का अभिनंदन करने के लिए उत्साहित हैं और हम उनके घर से ही उनके हुनर को निखारने के लिए उनकी मदद करने को तैयार हैं.”

भारतीएयरटेलकेडायरेक्टर – होम, सुनीलतालदार ने कहा, “हम आकाश इंस्टिट्यूट के साथ पार्टनर बनकर खुश हैं और अपने पूरे देश में 1.7 करोड़ डीटीएच उपभोक्ताओं को कम पैसों और आसान तरीके से एड-टेक कंटेंट मुहैया कराने के लिए उत्साहित हैं. आकाश EduTV द्वारा Airtel DTH प्लेटफॉर्म पर मुहैया कराई जाने वाली हाई-क्वालिटी टेस्ट प्रिपरेशन का इस्तेमाल कर लाखों छात्र डॉक्टर और इंजिनियर बनने के अपने सपनों को साकार कर पाएंगे. यह पार्टनरशिप आगे चलकर DTH पर नवीनता को बल देगी और वैल्यू एडड सुविधाओं के जरिए उपभोक्ताओं की जिंदगियों को बेहतर बनाएगी.”

आकाश इंस्टिट्यूट का मकसद छात्रों की शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने में मदद करना है. उनके पास करिकुलम और कंटेंट डेवलपमेंट और फैकल्टी ट्रेनिंग और मॉनिटिरिंग के लिए सेंट्रलाइज्ड इन-हाऊस प्रोसेस है. जिसकी अगुआई नेशनल एकेडमिक टीम करती है. हर साल AESL के छात्रों ने विभिन्न मेडिकल और इंजिनियरिंग प्रवेश परिक्षाओं और कंपटीटिव परीक्षा जैसे NTSE, KVPY और ओलंपियाड में अपना अच्छा ट्रेक रिकॉर्ड साबित किया है.

Leave a Comment