- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
शहर के धर्मस्थलों को 11 वाॅटर कूलर भेंट करेगा अग्रश्री कपल्स ग्रुप
पहला वाॅटर कूलर आईटीआई रोड के कनकेश्वरीधाम को सौंपा
इंदौर। संस्था अग्रश्री कपल्स ग्रुप ने ग्रीष्मकाल के दौरान शहर के 11 मंदिरों एवं धर्मस्थलों में वाॅटर कूलर भेंट करने का अभिनव संकल्प किया है। आज इस संकल्प के तहत पहला वाॅटर कूलर, जो डेढ़ सौ लीटर क्षमता का है, आईटीआई रोड स्थित कनकेश्वरीधाम को भेंट किया गया।
संस्था के संरक्षक राजेश बंसल एवं जगदीश बाबाश्री ने बताया कि इस अभियान में उन धर्मस्थलों को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां वर्तमान मंे भक्तों के लिए पेयजल की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध नहीं है।
कनकेश्वरीधाम पर आयोजित एक औपचारिक समारोह में कनकेश्वरीधाम के प्रतिनिधि राजकपूर सुनहरे को स्वाति-राजेश मंगल, तृप्ति-अरूण गोयल, सत्यप्रकाश-मेघा अग्रवाल, पंकज-अनिता अग्रवाल, मनोज बंसल पंप एवं अरूण अग्रवाल तीन पुलिया सहित ग्रुप के अनेक सदस्यों ने वाॅटर कूलर भेंट किया।