- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
खाने-पीने एवं स्वाद के लिए मशहूर शहर इंदौर की शोभा बढ़ाने वाले बॉम्बे कुल्फी ने सफलता पूर्वक पूर्ण किए अपने 8 वर्ष
एनिवर्सरी पर कस्टमर को मिलेगा एक्स्ट्रा डिस्काउंट
इंदौर. 8 साल पहले कोयंबटूर से शुरू हुआ कुल्फी का ब्रांड बॉम्बे कुल्फी देशभर में 40 से ज्यादा आउटलेट्स के साथ अपनी विशेष पहचान बना चुका है। इसी के साथ अपने शहर इंदौर में, नियर जे एम बी स्वीट्स शॉप नंबर 2 100/B ग्रेटर बृजेश्वरी पिपलियाहाना एवं 1/2 बैराठी कॉलोनी टॉवर चौराहा नियर पिशोरी धाबा इंदौर में 1मई को अपनी 8वीं एनिवर्सरी मनाने जा रहा है।
इस अवसर पर कस्टमरों को 1 मई से एक सप्ताह तक कुल्फी के सभी वैरायटी पर 10% का स्पेशल डिस्काउंट दे रहा है। ऐसे में आप भी अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेम्बर्स के साथ स्वादिष्ठ कुल्फी का लुत्फ लेने के लिए देश और दुनिया में मशहूर बाम्बे कुल्फी के आउटलेट पर पहुंचे।
बॉम्बे कुल्फी के फ्रैंचाइज के ओनर राजेश लोधा ने बताया कि हमारे यहां मिलने वाली कुल्फी की खास बात यह है कि यह 6 महीने तक खराब नहीं होती हैं। इन सभी कुल्फी को A2 बफेलो मिल्क से बनाया जाता है, यही वजह है कि देशभर में हमारी कुल्फी के स्वाद को काफी पसंद किया जाता है। हमारे पास कुल्फी एम आइस क्रीम के फैमिली पैक, फालूदा, 4 इन 1 कुल्फी, 2इन1 कुल्फी, पान मसाला, रबड़ी, केसर पिस्ता, अल्फांसो मैंगो, चिलिगावा , ठंडाई, लीची, चीकू जैसे कुल्फी के 40 से ज्यादा फ्लेवर मौजूद है, जो हर व्यक्ति की पसंद को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए है।
बॉम्बे कुल्फी 40 से ज्यादा आउटलेट वाला कुल्फी का देश और दुनिया का सबसे बड़ा ब्रांड है।और बॉम्बे कुल्फी आपकी शादी एवं पार्टी में आप की शान बन सकता है मुंबई कुल्फी एंड आइसक्रीम इसके साथ ही हमारी कुल्फी का स्वाद सिंगापुर और दुबई में भी लिया जा सकता है। आप हमारी कुल्फी का स्वाद लेने के लिए स्विगी और जोमैटो से भी ऑर्डर कर सकते है।