मासूम परिंदों की पुकार सुनिये

पक्षियों के लिए सकोरों का वितरण

इंदौर. एरोबिक्स क्लब मेघदूत द्वारा आज एक विशेष पहल की गई. एक अभियान मासूम परिंदों की पुकार सुनिये, एक बर्तन पानी का भरकर रखिये के तहत क्लब के अभी सदस्यों को सकोरों का वितरण किया गया.

कार्यक्रम में सभी से आग्रह किया गया कि वे अपनी अपनीं छत पर या गार्डन में एक पात्र में दाना और पानी भरकर रखे ताकि पक्षी अपनी प्यास बुझा सके. क्लब की मासूम सदस्य नव्या जेधे ने मार्मिक अपील की कि गर्मी में प्यास की वजह से सैकड़ो पक्षियों की मौत हो जाती है और हम उनका जीवन अपने इस छोटे से प्रयासों से बचा सकते है.

इस अवसर पर क्लब की कोऑर्डिनेटर महेश रसाल और कोच जितेंन्द्र मेश्राम ने क्लब के प्रत्येक सदस्यो को सकोरे वितरित किये. उल्लेखनीय है कि एरोबिक्स क्लब मेघदूत हमेशा इस तरह की गतिविधियों में आगे रहता है और बढ़चढ़कर हिस्सा लेता है.

छाया रसाल, भावना, प्रशांत, अशोक जमाले और प्रकाश भगत उपस्थित रहे. क्लब को हमेशा प्रत्येक कार्यक्रम में सहायता प्रदान करने वाले नरेश शर्मा का अभिनन्दन किया गया.

Leave a Comment