- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
- Disney+ Hotstar announces Power of Paanch - a tale of friendship and beyond releasing from 17th January, 2025 onwards
- डिज़्नी+ हॉटस्टार पर देखिये दोस्तीा और उसके बाद के सफर की दिलचस्प कहानी – पावर ऑफ पाँच!"
दो सटोरिए पकड़ाए, लाखों की सट्टी पर्ची मिली
इंदौर. क्राइम ब्रांच व थाना कनाडिया की संयुक्त कार्यवाही में दो सटोरिओ को गिरफ्तार किया गया है. दोनों सटोरियो से कुल 6 मोबाइल हैडसेट, 3 कैल्कुलेटर, नगदी 13350 रुपए सहित लाखों रुपये की सट्टा पर्ची मौके से बरामद की गई. विगत तीन माह से फ्लेट किराये से लेकर चला ऑनलाइन सट्टा रहे थे. एक आऱोपी का थाना एरोड्रम में पूर्व का जुए-सट्टे का आपराधिक रिकार्ड है.
जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना कनाडिया में बिचौली मर्दाना में देव 01 मल्टी फ्लेट न. 202 में अवैध रुप से सट्टा संचालित हो रहा है. मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच व कनाडिया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की. कार्रवाई में आरोपी अशोक पिता आनंद राव मराठा (50) और राधेश्याम पिता माँगीलाल कुम्हार (59) दोनों निवासी देव मल्टी श्रीजी वैली बिचौली मर्दाना, कनाडिया को घेराबंदी कर पकड़ा गया.
आरोपियों के कब्जे से 13350 रुपये नगद व 6 मोबाइल, 3 कैल्कुलेटर व लाखों के हिसाब-किताब की पर्चियां व सट्टा पर्ची लिखी डायरिया मौके से बरामद की गई. आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया गया. आरोपियो से फ्लेट के संबंध में पूछने पर वह किराए का होना बताया. आरोपी आशोक द्वारा सट्टा गोलू भैय्या को देना बताया.
आरोपियो द्वारा ग्राहको के संबध मे पूछताछ करते पीथमपुर , इंदौर , देवास , शाजापुर , मानपुर के द्वारा सट्टा लगाना बताया. आरोपियों द्वारा कल्याण, मिलन, मधुर, टाईम (सभी मुम्बई ) का सट्टा फोन पर लिखा जाता था. पूर्व में आरोपी अशोक पिता आंनद के खिलाफ थाना ऐरोड्रम पर जुआ एक्ट का आपराधिक रिकार्ड दर्ज है. आरोपी राधेश्याम से पूछताछ करते पूर्व में जिला शाजापुर (म.प्र.) में सट्टे का काम करना बताया हैं.