केमिस्ट्री के विद्यार्थियों ने बनाए नेचुरल प्रोडक्ट

आईपीएस एकेडमी में प्रदर्शनी का आयोजन

इन्दौर. आईपीएस एकेडमी के केमिस्ट्री विभाग में ग्रीन केमिस्ट्री अप्रोच एवं गो ग्रीन कांसेप्ट को बढ़ावा देने के लिये नेचुरल प्रोडेक्ट की प्रदर्शनी लगाई गई. ये नेचुरल प्रोडेक्ट आयपीएस एकेडमी के रसायन शास्त्र विभाग की प्रयोगशाला में एमएससी केमिस्ट्री और फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री के विद्यार्थियों द्वारा बनाये गए.
इनमें बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक, सोलर वाटर, हर्बल सोप, नेचुरल बाम, मास्कीटो क्वाईल, नेचुरल फ्लोर क्लिनर आदि नेचुरल तत्वों का उपयोग करके बनाये गये. इन सभी प्रोडक्ट्स की क्वालिटी कमर्शियल प्रोडक्स से बेहतर थी. साथ ही इनकी लागत भी कम है. इन सभी प्रोडक्स का निरीक्षण एक्सपर्ट एवं सीनियर प्रोफेसर डॉ. ओ.पी.उपाध्याय ने किया. बच्चों को सुझाव दिया की इनका लिमिट टेस्ट भी परफॉर्म करें.
डॉ. प्रेमलता गुप्ता ने कहा कि स्वयं का उद्योग स्थापित करने तथा कौशल को विकसित करने की प्रेरणा के लिए ही विद्यार्थियों से ये प्रोजेक्ट रसायन लेब मे ही कराये गए. उन्होने कहा कि आय.पी.एस एकेडमी द्वारा गोद लिये चार गावों में हम ये प्रोडक्ट तैयार करने की ट्रेनिंग विद्यार्थियों द्वारा दी जाएगी, ताकि ग्रामीणजन इन्हें बनाकर जीवनयापन भी कर सके एवं आर्थिक रुप से सक्षम हो सके.
प्रदर्शनी के दौरान आयपीएस एकेडमी के प्रेसीडेंट अचल चौधरी ने विद्यार्थियों के सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम में मुख्य रुप से आयएससीई के समस्त एचओडी सीएसआर प्रमुख राना, फेकल्टी एवं स्टूडेंट्स उपस्थित रहे.

Leave a Comment