- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
गंदगी के बीच बना रहे थे बच्चों की कैंडी और लालीपॉप
इंदौर. जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट करने तथा अन्य अनियमितताएं करने वालों के विरूद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसके लिये कलेक्टर मनीष सिंह के मार्गदर्शन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अमले द्वारा मुहिम शुरू की गई है.
इसके तहत आज इंदौर के उद्योग नगर पालदा में मांगीलाल कम्पाउण्ड स्थित कन्फेक्शनरी के.एस. इंडस्ट्रीज की आकस्मिक जांच की गई. जांच के दौरान गंदगी में कैंडी और लालीपॉप बनाने के तथा अन्य अनियमितताएं पाये जाने पर कार्रवाई की गई। इस दौरान बड़ी मात्रा में कैंडी और लालीपॉप जप्त किये गये।
अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर ने बताया कि के.एस. इंडस्ट्रीज की मालिक कृष्णा पति अनिल अग्रवाल तथा सिमरन पति विजय सबनानी है। उन्होंने बताया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अमले द्वारा मुहिम के तहत आज इस कन्फेक्शनरी की जांच की गई. जांच में अनेक अनियमितताएं पाई गई. गंदगी में कैंडी और लालीपॉप बनाना पाया गया.
साथ ही लेबलिंग के नियमों का उल्लंघन भी मिला. साथ ही अन्य अनियमितताएं भी मिली. खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अमले द्वारा 4 हजार 200 किलो लालीपॉप तथा 5 हजार 600 किलो कैंडी जप्त करने की कार्रवाई की गई. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया जा रहा है.