- एचडीएफसी बैंक ने उज्जैन “व्यापार मेला 2025” में ऑटो लोन पर विशेष ऑफर्स पेश किए
- रियलिटी शोज़ का नया दौर! अब और भी ज्यादा ड्रामा और रोमांच, सिर्फ जियोहॉटस्टार पर
- फेलिसिटी थिएटर इंदौर में "हमारे राम" प्रस्तुत करता है
- जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल को एआईएमए मैनेजिंग इंडिया अवार्ड्स में मिला 'बिजनेस लीडर ऑफ डिकेड' का पुरस्कार
- उर्वशी रौतेला 12.25 करोड़ रुपये में रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज खरीदने वाली पहली आउटसाइडर इंडियन एक्ट्रेस बन गई हैं।
दाउदी बोहरा समाज ने मनाया ईदुल अजहा का त्यौहार

घरों में ही नमाज अदा की
इंदौर. दाउदी बोहरा समाज ने सोमवार को ईदुल अजहा का त्यौहार घरों में मनााया. समाज के धर्मगुरु सैयदना आली कदर मुफ्द्दल मौला की मंशा व हिदायत मुताबिक शासन प्रशासन के समस्त निर्देशो व कानून का पालन करते हुए समाजवासियो ने घरो में ही ईद की नमाज अदा कर घरो में ही ईद मनाई.
समाज की जनसंपर्क समिति के मजहर हुसैन सेठजी वाला एवं बुरहानुद्दीन शकरूवाला ने बताया के सैफी नगर के आमील जनाब सैफुद्दीन भाई जमाली, न्यु सैफीनगर के आमील जनाब शेख अब्बास भाई रामपूरा वाला, बोहरा बाखल के आमिल शेख सैफुद्दीन भाई रंगुन वाला, छावनी के आमिल शेख अब्दुल हुसैन भाई कुक्षी वाला सहित अन्य जमातो के आमिल साहेबो ने ईद पर देश में अच्छी बारिश व विश्वव्यापी महामारी कोरोना के खात्मे के लिए दुआ के साथ सभी के लिए दुआ फरमाई.
समाजवासियों ने अपने-अपने घरों में ईद के दिन सुबह फजर की नमाज के बाद ईद की विशेष नमाज खुतबा अदा की. इकबाल चप्पू व छावनी जमात के सचिव मुस्तफा बादशाह ने बताया की समाजवासियों ने एक दूसरे को फोन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से अपने रिश्तेदारो दोस्तों अजीजो को ईद की मुबारकबादी दी.