दिवाली के दिन इस 1 मुहूर्त पर 2 काम करें, महालक्ष्मी खूब प्रसन्न होकर देंगी धन और खुशियों का वरदान

डॉ श्रद्धा सोनी
वैदिक ज्योतिष आचार्य, रतन विशेषज्ञ, वास्तु एक्सपर्ट

दिवाली का पर्व 24 अक्टूबर 2022 सोमवार को मनाया जा रहा है। 24 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 27 मिनट तक चतुर्दशी तिथि रहेगी इसके बाद अमावस्या प्रारंभ हो जाएगी जो 25 अक्टूबर को 4 बजकर 18 मिनट तक रहेगी। इस दिन एक शुभ मुहूर्त में मात्र 2 काम कर लें। माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर धन और खुशियों का वरदान देंगी।

24 अक्टूबर 2022 दिवाली का पंचांग मुहूर्त और योग-

  • लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त: 24 अक्टूबर शाम 06:53 से रात 08:16 तक।
  • उपरोक्त मुहूर्त में माता लक्ष्मी के अलावा मां काली और हनुमान जी की पूजा भी होती है।

माता लक्ष्मी की कृपा के लिए मात्र 2 उपाय करें:-

माता लक्ष्मी के उपाय :- महालक्ष्मी मंदिर में जाकर देवी लक्ष्मी को पांच कमल के फूल अर्पित करें और पांच दीपक जलाएं। घर में दिवाली के दिन मां लक्ष्‍मी की तस्‍वीर के आगे घी का नौ बत्तियों वाला दीया जलाएं।

तिजोरी के उपाय :- दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजन में पीली कौड़ियां रखें। पूजा के बाद इन कौड़ियों को अपनी तिजोरी में रख लें। इसी के साथ ही दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजन में एकाक्षी नारियल रखें। पूजा के बाद तिजोरी में रखें।

संकट से मुक्ति के लिए मात्र 2 उपाय करें:-

  • दिवाली की रात को हनुमान मंदिर में जाकर आटे के 11 दीपक जलाएं और उनसे अपनी मनोकामना कहें।
  • दिवाली की रात को पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाएं और 11 परिक्रमा करके अपनी मनोकामना बोलें और बगैर मुड़े घर लौट आएं।
  • दीपावली पर किए गए मात्र ये दो उपाय एक और जहां आपके सारे संकट दूर कर देंगे वहीं माता लक्ष्मी की आप पर कृपा बनी रहेगी।

Leave a Comment