- एचडीएफसी बैंक ने उज्जैन “व्यापार मेला 2025” में ऑटो लोन पर विशेष ऑफर्स पेश किए
- रियलिटी शोज़ का नया दौर! अब और भी ज्यादा ड्रामा और रोमांच, सिर्फ जियोहॉटस्टार पर
- फेलिसिटी थिएटर इंदौर में "हमारे राम" प्रस्तुत करता है
- जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल को एआईएमए मैनेजिंग इंडिया अवार्ड्स में मिला 'बिजनेस लीडर ऑफ डिकेड' का पुरस्कार
- उर्वशी रौतेला 12.25 करोड़ रुपये में रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज खरीदने वाली पहली आउटसाइडर इंडियन एक्ट्रेस बन गई हैं।
मां कनकेश्वरी देवी माता मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का समापन

इन्दौर। परदेशीपुरा स्थित मां कनकेश्वरी देवी माता मंदिर में चल रही 13 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति हुई, कथा पंडित शुभम कृष्णा दुबे के मुखारविंद से हो रही थी यह आयोजन विधायक रमेश मेंदोला मित्रमंडल द्वारा आयोजित किया गया । कथा 23 सितंबर से शुरू होकर बुधवार तक प्रतिदिन रात 8 बजे से लेकर 11 बजे तक चली।
आयोजन कोरोना की महामारी ने कई परिवारों के चिराग भुझा दिए इस त्रासदी ने असमय कई लोगो को अपना शिकार बना लिया इन सबकी मुक्ति के लिए किया जा गया। कथा समापन अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजवर्गीय ,विधायक रमेश मेंदोला, महामंडलेश्वर लक्ष्मणदास महाराज, ने व्यासपीठ का पूजन अर्चन कर आरती की। कथा सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
महासचिव विजयवर्गीय व विधायक मेंदोला ने महामंडलेश्वर का हार फूल माला पहनाकर सम्मान किया। वहीं कथावाचक पंडित शुभम कृष्णा दुबे को भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजवर्गीय,रमेश मेंदोला ने शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया। वहीं भाजपा महासचिव विजवर्गीय ने भजन सुनाए सुमधुर भजनों पर भक्त थिरके।